बरेली: चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का विरोध किया तो युवक का सिर फोड़ा

बरेली: चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का विरोध किया तो युवक का सिर फोड़ा

बरेली, अमृत विचार। एक युवक को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने उसकी पत्नी को डंडे से पीटा व उसके सिर पर डंडा मारकर उसे घायल कर दिया। उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ थाना किला में …

बरेली, अमृत विचार। एक युवक को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने उसकी पत्नी को डंडे से पीटा व उसके सिर पर डंडा मारकर उसे घायल कर दिया। उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ थाना किला में विनीत की तरफ से शिकायत की गई।

थाना किला क्षेत्र के छावनी में रहने वाले सचिन का पड़ोसी चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था। सचिन ने उससे कहा कि चाइनीज माझें से उसका बेटा चपेट में आकर घायल हो सकता है। जिस पर आरोपी अपने भाई के साथ लाठी-डंडे लेकर आ गया। उसने पहले तो सचिन की पत्नी सुशीला को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद सचिन के सिर पर लाठी मार कर घायल कर दिया। सचिन ने दोनों भाईयों के खिलाफ थाना किला में तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम