बरेली: बहेड़ी के सेवा अस्पताल में हंगामा, एमओआईसी से अभद्रता

बरेली: बहेड़ी के सेवा अस्पताल में हंगामा, एमओआईसी से अभद्रता

अमृत विचार, बहेड़ी/ बरेली। गांव सकरस स्थित सेवा अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद सीएमओ के आदेश पर मंगलवार को जब बहेड़ी सीएचसी प्रभारी डा. रोहम सिंह अस्पताल पर छापेमारी करने गए तो अस्पताल प्रबंधन ने उनसे अभद्रता की और …

अमृत विचार, बहेड़ी/ बरेली। गांव सकरस स्थित सेवा अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद सीएमओ के आदेश पर मंगलवार को जब बहेड़ी सीएचसी प्रभारी डा. रोहम सिंह अस्पताल पर छापेमारी करने गए तो अस्पताल प्रबंधन ने उनसे अभद्रता की और हंगामा करना शुरू कर दिया।

वहीं प्रभारी ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू की तो अस्पताल प्रबंधक के साथियों ने उनसे उपकरण छीन लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई। सेवा अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई से बचने के लिए हर पुरजोर कोशिश की। चीखते हुए एमओआईसी से पांच लाख की सुविधा शुल्क भी लौटाने को कहा। जब एमओआईसी (सीएचसी चिकित्सा प्रभारी )ने कोई जवाब नहीं दिया तो उनसे जमकर अभद्रता की।

सेवा अस्पताल का पक्ष
उत्तेजना में आकर मैंने सीएचसी प्रभारी से अभद्रता की थी, जिसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य में अस्पताल में नियम के साथ कार्य किया जाएगा।

डा. रोहम सिंह, प्रभारी, सीएचसी बहेड़ी-
मैंने अस्पताल संचालक से मेडिकल डिग्री संबंधी दस्तावेज मांगे हैं। जांच करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आदेश आने से पहले जिले में 2000 राशन कार्ड सरेंडर