बरेली: सड़क चौड़ीकरण पर भूमिगत बिजली ने लगाया अड़ंगा

बरेली: सड़क चौड़ीकरण पर भूमिगत बिजली ने लगाया अड़ंगा

बरेली, अमृत विचार। अधिकारियों के शिकंजा कसने के बाद स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में जैसे ही कुछ तेजी आती है, वैसे ही कोई न कोई अड़ंगा फिर से पूरी कोशिश पर पानी फेर देता है। स्मार्ट सिटी के तहत श्यामगंज से गांधी उद्यान के बीच रोड चौड़ीकरण का काम शुरू कराया गया था लेकिन जैसे …

बरेली, अमृत विचार। अधिकारियों के शिकंजा कसने के बाद स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में जैसे ही कुछ तेजी आती है, वैसे ही कोई न कोई अड़ंगा फिर से पूरी कोशिश पर पानी फेर देता है। स्मार्ट सिटी के तहत श्यामगंज से गांधी उद्यान के बीच रोड चौड़ीकरण का काम शुरू कराया गया था लेकिन जैसे ही रोड के किनारों की खुदाई शुरू की गई तो भूमिगत बिजली लाइनों ने दिक्कत पैदा कर दी। अधिकारियों का कहना है कि हाईडिल ने डेढ़ मीटर खुदाई के बजाय केवल डेढ़ फुट गड्ढा खोदकर भूमिगत बिजली लाइन डाल दी। इससे हादसे की संभावना है। इसको देखते हुए रोड के काम को बीच में ही बंद कर दिया गया है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत श्यामगंज ओवरब्रिज के पास से विकास भवन होते हुए गांधी उद्यान की ओर रोड के दोनों तरफ चौड़ीकरण का काम होना है। इसका ठेका लेने वाली फर्म ने अभी कुछ दिन पहले ही विकास भवन, अर्बन हट, डीआईओएस और बीडीए दफ्तर की तरफ कई मीटर तक रोड को चौड़ा करने के लिए खुदाई शुरू की थी लेकिन जैसे ही जेसीबी से रोड के साइड में मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ, वैसे ही भूमिगत बिजली लाइन बाहर दिखाई देनी शुरू हो गई।

स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अभिषेक आनंद को इंजीनियरों ने बताया कि हाईडिल को नियमानुसार अंडरग्राउंड बिजली लाइन कम से कम डेढ़ से दो मीटर तक गहरी खुदाई करके बिछानी थी लेकिन यह बिजली लाइन केवल डेढ़ से दो फुट की ही खुदाई करके बिछा दी गई है। इससे रोड की खुदाई से बिजली लाइन के कटने और उससे कोई हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इसके बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने फिलहाल रोड के चौड़ीकरण का काम रुकवा दिया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों से वार्ता के बाद ही इस काम को पूरी योजना के साथ शुरू कराया जाएगा।

आधा-अधूरा बने रोड से हादसे का खतरा
विकास भवन के पास रोड के चौड़ीकरण के काम पर आधा-अधूरा खुदा रोड अब लोगों के लिए खतरे की घंटी बन गया है। इस रोड पर एक साइड में काफी गहरी खुदाई कर दी गई है। उस पर अब तक बजरी और मिट्टी से पटान नहीं किया गया है। दो दिन पहले हुई बारिश से इन गड्ढों में पानी भी भरा हुआ है क्योंकि इस रोड पर यातायात का दबाव भी रहता है। इससे यहां हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि ठेकेदार ने कुछ जगहों पर लोहे के बोर्ड बैरिकेडिंग के रूप में रख दिए हैं।

इस रोड पर हाईडिल ने बिजली की लाइनें गहरी खुदाई करके नहीं बिछाई है। इससे चौड़ीकरण के लिए खुदाई करने से इन बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से इस काम को रुकवा दिया गया है। -अभिषेक आनंद, सीईओ, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट/ नगर आयुक्त