बरेली: दो युवक कोरोना संक्रमित, किए गए होम आइसोलेट

बरेली: दो युवक कोरोना संक्रमित, किए गए होम आइसोलेट

बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ रही है लेकिन संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है। शनिवार को दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि बीते एक सप्ताह में 10 हजार जांचों में कोई भी संक्रमित नहीं मिला था। एक सप्ताह …

बरेली,अमृत विचार। जिले में कोरोना की तीसरी लहर दम तोड़ रही है लेकिन संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है। शनिवार को दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि बीते एक सप्ताह में 10 हजार जांचों में कोई भी संक्रमित नहीं मिला था। एक सप्ताह में 300 बेड कोविड अस्पताल के फ्लू कार्नर में भी सिर्फ 30 लोग ही जांच कराने पहुंचे थे।

सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि शहर के सिद्धार्थ नगर निवासी जो कि नागपुर के एक निजी कंपनी में कार्यरत है। बीते नौ मार्च को युवक नागपुर से बरेली लौटा इस दौरान घर पर सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर शनिवार को निजी लैब में कोरोना जांच कराई जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिला है।

इसी क्रम में शहर के मलूकपुर निवासी युवक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। अबू धाबी जाने से पूर्व युवक ने अपनी कोरोना जांच जिला अस्पताल में कराई जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिला है। दोनों ही संक्रमित युवक होम आइसोलेशन में है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: 22 से होंगी बेसिक स्कूलों में वर्षिक परीक्षाएं