बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे पर मिलीं दो बच्चियाें को परिजनों को सौंपा

बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे पर मिलीं दो बच्चियाें को परिजनों को सौंपा

अमृत विचार,बरेली। सेटेलाइट बस अड्डे पर दो बच्चियां अकेले खड़ी थी। जिसके बाद लोगों की सूचना पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, फिर दोनों बच्चियों को थाने ले जाया गया। इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम को बुलाकर बच्चियों के परिवार को सूचना दी गई। बच्चियों के परिजन पहुंचे और उन्हें अपने साथ …

अमृत विचार,बरेली। सेटेलाइट बस अड्डे पर दो बच्चियां अकेले खड़ी थी। जिसके बाद लोगों की सूचना पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, फिर दोनों बच्चियों को थाने ले जाया गया। इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम को बुलाकर बच्चियों के परिवार को सूचना दी गई। बच्चियों के परिजन पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गए।

चाइल्डलाइन टीम को बारादरी थाने से दो बच्चियों के मिलने की सूचना मिली। इसके बाद चाइल्ड लाइन टीम से काउंसलर सौरव गंगवार और टीम सदस्य रिया सिंह द्वारा हस्तक्षेप किया गया। बच्चियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह फरीदपुर की रहने वाली है। उनके पिता उन्हें रोडवेज बस अड्डे पर छोड़ गए। जिनमें से एक लड़की तीन साल और दूसरी सात साल की थी।

सात साल की लड़की ने बताया कि उसके रिश्तेदार पुराने शहर में रहते है। जहां से टीम बच्चियों को लेकर पुराने शहर में पहुंची। उसके बाद बच्चियों के रिश्तेदारों ने उनके पिता से बात कराई गई। उसके बाद बच्चियों की दादी और भाई उन्हें लेने के लिए आए। उनकी दादी ने बताया कि सात वर्ष की लड़की ही छोटी वाली लड़की को लेकर साथ में घर से चली आई। यह बार-बार घर से चली जाती है इसके पिता इसे बरेली रोडवेज पर छोड़कर नहीं गए थे। क्योंकि बरेली में इसकी बुआ रहती हैं , इसलिए बिना बताए घर से चली आती है। दादी द्वारा बताया गया कि बच्चियों की मां का कोविड-19 में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रंक सीवर लाइन बिछाने को 10 दिन तक बंद रहेगा चौपुला-बदायूं मार्ग