बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

बरेली: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को लूटने के मामले में दो गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। कारोबार का कर्जा चुकाने के लिए दोस्तों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर तमंचा तान कर 86 हजार रुपयों की लूट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूटे गए रुपये और सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता में …

बरेली, अमृत विचार। कारोबार का कर्जा चुकाने के लिए दोस्तों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर तमंचा तान कर 86 हजार रुपयों की लूट की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लूटे गए रुपये और सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता में बताया कि 10 अगस्त को भारत फाइनेंस के कर्मचारी संतोष कुमार से बांस भोज गांव के पास दो बदमाशों ने तमंचा तानकर उससे 86 हजार की नकदी समेत सामान लूट लिया था और फरार हो गए थे।

पुलिस ने इस मामले में बहेड़ी के खिरनी निवासी सचिवेंद्र उर्फ सरजू और हरविंदर सिंह उर्फ पप्पू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूट के 79 हजार रुपये, लेजर के आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया।

समूह के पैसे लेने गांव में आता था संतोष
आरोपियों ने बताया कि संतोष हर बुधवार को उनके गांव में समूह से पैसे लेने आता था। इस समूह में सरजू की पत्नी और मां भी पैसे जमा करती थी। उनसे रुपये ले जाने के बाद ही दोनों ने लूट की योजना बनाई थी। सरजू और हरविंदर सिंह ने घटना के दिन संतोष का गांव से बाहर आने तक पीछा किया फिर सुनसान जगह पर नदी किनारे बाइक रोक कर उस पर तमंचा तान दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- बरेली: खाद्य सामग्री में मिलावट करना पड़ेगा भारी, लगेगा लाखों का जुर्माना

ताजा समाचार

Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी
कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर रखें इन बातों का ध्यान, दूर होंगे सारे दोष