बरेली: 11 सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा, सुनकर डीएम हुए नाराज

बरेली, अमृत विचार। राज्य भू जल सरंक्षण मिशन में पूरे होने वाले कार्यों को संबंधित विभाग काे हैंडओवर करा दिए जाएं। गायों की शत प्रतिशत टैगिंग कराई जाए। कूड़ा कलेक्शन में तेजी लाने की जरूरत है। यह बातें बुधवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहीं। वह कलेक्ट्रेट में विकास और निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कर …

बरेली, अमृत विचार। राज्य भू जल सरंक्षण मिशन में पूरे होने वाले कार्यों को संबंधित विभाग काे हैंडओवर करा दिए जाएं। गायों की शत प्रतिशत टैगिंग कराई जाए। कूड़ा कलेक्शन में तेजी लाने की जरूरत है। यह बातें बुधवार को डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहीं। वह कलेक्ट्रेट में विकास और निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। समीक्षा में पाया कि प्रांतीय खंड की ओर से 26 में से सिर्फ 15 सड़कों का निर्माण कार्य हो सका है, जबकि 11 का निर्माण कार्य नहीं हुआ। इसको लेकर डीएम ने अभियंता निर्माण निगम से नाराजगी जताते हुए सड़कों के कार्य को समय से पूरा करने के आदेश दिए।

डीएम ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत बाकी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन जल्द कराएं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने डीएम के अवगत कराया कि जिले में 33 क्रियाशील गोशालाएं हैं। इसमें 8236 गाय आश्रित हैं। जिले में लम्पी स्किन रोग से 5 गाएं संक्रमित हैं, इन्हें अन्य गायों से अलग कर दिया गया है। कहा कि जिले में 15000 वैक्सीन शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें से 8700 गोवंशों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिए कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अधिक से अधिक किया जाए। ईओ डूडा ने डीएम को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3500 लक्ष्य के सापेक्ष 1295 लोगों को आवास मिल चुका है। यह सुनकर डीएम ने इसमें सुधार लाकर शत प्रतिशत पात्रों को आवास देने के आदेश दिए। सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ललित कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतराम वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीसी मनेरगा गंगाराम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रदूषित पानी परेशानी का सबब, मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज