दिवाली पर मथुरा जाने के लिए बरेली रुकेगी स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा संचालन

दिवाली पर मथुरा जाने के लिए बरेली रुकेगी स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा संचालन

बरेली, अमृत विचार। त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टनकपुर व मथुरा जंक्शन से 21 फेरों के लिए किया जायेगा। ये भी पढ़ें- बरेली: बड़ा बाजार और साहूकारा में सड़क ही पार्किंग, वाहनों …

बरेली, अमृत विचार। त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को टनकपुर व मथुरा जंक्शन से 21 फेरों के लिए किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: बड़ा बाजार और साहूकारा में सड़क ही पार्किंग, वाहनों की लग जाती हैं लंबी कतारें

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टनकपुर से सुबह 05.00 बजे चलकर, खटीमा से 05.25 बजे, पीलीभीत से 05.27 बजे, भोजीपुरा से 06.29 बजे, इज्जतनगर से 06.43 बजे, बरेली सिटी से 06.58 बजे, बरेली जंक्शन से 07.18 बजे, बदायूं से 08.02 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 08.45 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, हाथरस सिटी से 10.17 बजे व मथुरा कैंट से 11.10 बजे छूटकर मथुरा जंक्शन 11.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05061 मथुरा जंक्शन-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मथुरा जंक्शन से 13.45 बजे चलकर मथुरा कैंट से 13.57 बजे, हाथरस सिटी से 14.30 बजे, कासगंज से 15.40 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 15.53 बजे, बदायूं से 16.36 बजे, बरेली जंक्शन से 17.26 बजे, बरेली सिटी से 17.38 बजे, इज्जतनगर से 17.52 बजे, भोजीपुरा से 18.06 बजे, पीलीभीत से 18.58 बजे व खटीमा से 19.42 बजे छूटकर टनकपुर 20.15 बजे पहुंचेगी। वहीं

05042/05041 टनकपुर-बरेली जंक्शन-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को टनकपुर एवं बरेली जंक्शन से 07 फेरों के लिए किया जायेगा। 05042 टनकपुर-बरेली जंक्शन विशेष ट्रेन टनकपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 05.25 बजे, पीलीभीत से 05.57 बजे, भोजीपुरा से 06.29 बजे, इज्जतनगर से 06.43 बजे व बरेली सिटी से 06.58 बजे से छूटकर बरेली जंक्शन से 07.30 बजे पहुंचेगी।

05041 बरेली जंक्शन-टनकपुर विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक बरेली जंक्शन से 17.25 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी से 17.38 बजे, इज्जतनगर से 17.52 बजे, भोजीपुरा से 18.06 बजे, पीलीभीत से 18.58 बजे व खटीमा से 19.42 बजे छूटकर टनकपुर 20.15 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें-  बरेली: आईवीआरआई के कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से दिखाया गया पीएम का ऑनलाइन प्रसारण

 

ताजा समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई
कड़ाके की ठंड में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को हो रही दिक्कत: दिल के मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, ऐसे बरतें एहतियात
Kanpur News | सपा विधायक Naseem Solanki से BJP नेता बदतमीजी.. Audio Viral: बोला- जूतों से मारूंगा
Meerut News : मेरठ में पांच लोगों की हत्या, एक ही घर से आज उठेंगे पांच लोगों के जनाजे
आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं ऋषभ पंत : रविचंद्रन अश्विन
Kasganj News I कासगंज में झोपड़ी में लगी आग, दो मासूम बेटियों की जिंदा जलकर मौत