बरेली: राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी के दिए हैं आदेश

बरेली: राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी के दिए हैं आदेश

बरेली, अमृत विचार। विश्वविद्यालय में अब अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी अपनी मर्जी से ड्यूटी से गायब नहीं हो सकेंगे। वह रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर भी खेल नहीं कर सकेंगे। कई तो सुबह ड्यूटी पर आते थे, लेकिन दोपहर बाद गायब हो जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। अब सभी विश्वविद्यालयों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी का आदेश …

बरेली, अमृत विचार। विश्वविद्यालय में अब अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी अपनी मर्जी से ड्यूटी से गायब नहीं हो सकेंगे। वह रजिस्टर पर हाजिरी लगाकर भी खेल नहीं कर सकेंगे। कई तो सुबह ड्यूटी पर आते थे, लेकिन दोपहर बाद गायब हो जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। अब सभी विश्वविद्यालयों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी का आदेश राजभवन ने दिया है।

इस आदेश के बाद एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है, क्योंकि अब उन्हें सुबह और शाम दोनों वक्त हाजिरी लगानी होगी। बॉयोमेट्रिक हाजिरी न होने पर उनका वेतन भी जारी नहीं होगा। जल्द ही एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेगा।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कई ऐसे कर्मचारी हैं जो अपनी मनमर्जी से आते हैं और वापस चले जाते हैं। वह रजिस्टर में हाजिरी लगाकर वेतन भी ले लेते हैं। कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय ने छुट्टी को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की थी। अब बॉयोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था से कर्मचारी अपने काम से बच नहीं सकेंगे।

विश्वविद्यालय में कम से कम पांच स्थानों पर बायोमेट्रिक मशीनें लगानी होंगी, जिसमें एक प्रशासनिक भवन, एक बीटेक, एक मुख्य प्रवेश द्वार व कुछ अन्य स्थान पर। विश्वविद्यालय में करीब 200 कर्मचारी और 120 शिक्षक हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस की भारी तैनाती जारी रहेगी- पुलिस आयुक्त अस्थाना

ताजा समाचार

Kanpur: अमेरिका के अलावा 14 देशों के ऑर्डर भी होल्ड, टैरिफ वॉर से यूरोपियन देशों से भी शहर का निर्यात प्रभावित
लखीमपुर से रिफाइंड के पीपों से भरा ट्रक लूटने वाला गिरफ्तार, बदायूं पुलिस पकड़कर ले गई अपने साथ
रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
सीएम रेखा गुप्ता ने ‘ठुल्ला’ वाले बयान पर दी सफाई, बोली-पुलिसकर्मियों को आहत करने का नहीं था कोई इरादा 
बहराइच: मामा और मामी ने भांजे की गला दबाकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा  
कासगंज: झंडा दिखाकर की भाजयुमो ने रैली की शुरुआत, गिनाईं सरकार की योजनाएं