बरेली: पुलिस ने हत्यारोपी भूरा को किया गिरफ्तार, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, रेशमा का नहीं मिला सुराग

बरेली: पुलिस ने हत्यारोपी भूरा को किया गिरफ्तार, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, रेशमा का नहीं मिला सुराग

बरेली,अमृत विचार। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हुई तकरार में भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भूरा को धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी को बरामद किया है।  इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि हत्यारोपी पत्नी …

बरेली,अमृत विचार। अवैध संबंधों में बाधा बनने पर हुई तकरार में भाई के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भूरा को धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी को बरामद किया है।  इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि हत्यारोपी पत्नी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि करमपुर चौधरी के रहने वाले आरिफ कुरैशी ई-रिक्शा चालक था।  उसकी 12 साल पहले नकटिया की रहने वाली रेशमा से शादी हुई थी। रेशमा की दो शादी पहले भी हो चुकी थी। आरिफ से उसकी तीसरी शादी हुई थी। रेशमा की पहले से 11 साल की बेटी है। आरिफ से नौ साल का बेटा मोहसिन और छह साला का बेटा यूसुफ है।

करमपुर चौधरी में विवाद होने के बाद वह हाजियापुर में रहने लगा था। एक माह पहले उसकी पत्नी सकलैन नगर में निशार अहमद उर्फ बड़े के मकान में किराए पर रहने लगी थी। शानिवार को पति आरिफ कुरैशी पत्नी के घर पहुंच गया था। जिसके बाद उसने अपने भाई भूरा को फोन कर बुला लिया था।

भाई के घर पहुंचने पर दोनों ने अरिफ कुरैशी की जमकर पीटाई करने के बाद उसकी गर्दन रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही दोनों आरोपी फरार हो गए थे। देर रात बारादरी पुलिस ने हजियापुर से हत्यारोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से छुरी बरामद की है। जबकि हत्यारोपी मृतक की पत्नी रेशमा का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- बरेली: नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

ताजा समाचार

Raebareli Police: पुलिस अधीक्षक ने 50 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर, विभाग में मचा हड़कंप
आरजी कर घटना: CBI ने पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के करीबी सहयोगी से की पूछताछ
Kanpur: पनकी थर्मल पॉवर प्लांट में इस तकनीक का होगा इस्तेमाल...कम लागत में बनेगी ज्यादा बिजली, पर्यावरण भी रहेगा सुरक्षित
मुरादाबाद : 'अमन के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस', रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
प्रयागराज: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने SHUATS में किया टिशू कल्चर लैब का उद्घाटन
देवरिया में CBI की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते चपरासी और बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार