बरेली: पैथोलॉजी लैब में भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिर रहे मरीज

बरेली: पैथोलॉजी लैब में भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिर रहे मरीज

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के कमरों के आगे मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं। सबसे अधिक समस्या पैथोलॉजी लैब में जांच कराने आने वाले मरीजों को हो रही है। भीषण गर्मी के चलते दो दिन पहले तीन बुजुर्ग मरीज लैब में बेहोश होकर गिर पड़े। स्टाफ ने तुरंत उन्हें …

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के कमरों के आगे मरीजों की लंबी लाइनें लग रही हैं। सबसे अधिक समस्या पैथोलॉजी लैब में जांच कराने आने वाले मरीजों को हो रही है। भीषण गर्मी के चलते दो दिन पहले तीन बुजुर्ग मरीज लैब में बेहोश होकर गिर पड़े। स्टाफ ने तुरंत उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया। पैथोलॉजी लैब में रोजाना करीब 120 से 150 मरीज जांच कराने आते हैं। यहां गर्मी से मरीजों को राहत देने के लिए सिर्फ एक पंखा लगा है। बीते दिनों यहां के स्टाफ ने एसी लगवाने के लिए एडीएसआईसी को पत्र भी दिया। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ. मेघ सिंह ने बताया कि जल्द ही लैब में एसी लगवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: दीवार गिरने से घायल तीसरे बच्चे ने भी तोड़ा दम