बरेली: मेडिकल स्टोर से एंटीजन किट खरीद खुद जांच कर रहे मरीज, विभाग को नहीं पता

बरेली: मेडिकल स्टोर से एंटीजन किट खरीद खुद जांच कर रहे मरीज, विभाग को नहीं पता

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच घर में एंटीजन किट से खुद ही जांच करने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी की वजह बनते जा रहे हैं। ऐसे लोगों का कोई रिकॉर्ड विभाग के पास …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच घर में एंटीजन किट से खुद ही जांच करने वाले स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी की वजह बनते जा रहे हैं। ऐसे लोगों का कोई रिकॉर्ड विभाग के पास नहीं है जो घर में किट से जांच में संक्रमित आये हैं। साल भर में किसी ने भी खुद के संक्रमित होने की सूचना कमांड सेंटर को नहीं दी है। सीएमओ ने इस बाबत बैठक कर सर्विलांस सेल और कोविड कमांड सेंटर को सक्रिय होने के आदेश दिए हैं।

ड्रग विभाग का लिया जाएगा सहयोग
अब स्वास्थ्य विभाग ड्रग विभाग की मदद से एंटीजन किट खरीदने वालों की जानकारी जुटाएगा। मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिया गया है कि किट खरीदने वालों का डाटा जरूर रखें। जिले में अब ऐसे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह शहर में ही संक्रमित हुए हैं। आशंका है कि प्रत्येक संक्रमित तक सर्विलांस टीम नहीं पहुंच पा रही।

इससे संक्रमितों को ट्रेस कर उनको आइसोलेट करने में परेशानी हो रही है। सरकारी और निजी लैब में कोविड जांच का रिकॉर्ड तो मिल रहा, लेकिन घर में खुद जांच करने वालों की जानकारी नहीं मिल रही। बाजार में मेडिकल स्टोरों पर कोविड टेस्ट किट बिक रही है तो साफ है कि उससे जांच भी हो रही होगी।

संचालकों की मदद से ट्रेस होंगे संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग अब मेडिकल स्टोर संचालकों की मदद से ऐसे लोगों को ट्रेस करने की तैयारी में है। एंटीजन किट खरीदने वाले संबंधित ग्राहक की डिटेल संचालक विभाग को देगा जिसके बाद सर्विलांस सेल की टीम किट ले जाने वाले लोगों से संपर्क कर, संक्रमित मिलने पर उन्हें इलाज मुहैया कराएगी।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आइसोलेशन बेहद महत्वपूर्ण है। अगर कोई घर में जांच कर रहा और पॉजिटिव आने पर सूचना नहीं दे रहा तो कहीं न कहीं कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई पर असर पड़ेगा। किट से जांच करने पर संक्रमित मिले तो कोविड कमांड सेंटर सूचना जरूर दें। ड्रग विभाग से संपर्क कर मेडिकल स्टोर संचालकों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।– डा. बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी। 

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस की निगरानी में होगा इस्लामिया मैदान में आईएमसी का प्रदर्शन