बरेली: अपनी सुरक्षा…अपने हाथ, कहीं जान न ले लें बिजली के ये खुले तार
बरेली, अमृत विचार। अगर आप घर से निकल रहे हैं तो ध्यान रखें कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां बिजली के तार खुले पड़े हैं। जो हादसों को दावत दे रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। इसलिए आपको खुद ही सावधानी बरतनी होगी। दरअसल, बरेली शहर में स्मार्ट सिटी …
बरेली, अमृत विचार। अगर आप घर से निकल रहे हैं तो ध्यान रखें कि शहर में कई ऐसे स्थान हैं, जहां बिजली के तार खुले पड़े हैं। जो हादसों को दावत दे रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। इसलिए आपको खुद ही सावधानी बरतनी होगी। दरअसल, बरेली शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। जिनकी प्रगति देखने के लिए आए दिन अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। लेकिन अधिकारियों को शहर के डिवाइडरों पर बिजली के खुले और लटकते तार शायद नजर नहीं आ रहे। या फिर अधिकारी किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं।
ये भी पढ़ें : बरेली: चनेहटा में संदिग्ध बुखार से सात दिन में दो की मौत, तेजी से बढ़ रहा प्रकोप
शहर में चौपला-किला रोड और पटेल चौक से चौकी चौराहा रोड समेत कई जगहों पर डिवाइडरों पर बिजली के खुले और लटकते तार आसानी से नजर आ जाएंगे। कई सड़कों पर तो डिवाइडर में स्ट्रीट लाइट के खंभों के लिए लगाए बॉक्स भी खुले पड़े हैं और तार बाहर निकले हुए हैं। जिनसे करंट लगने का खतरा बना हुआ है।
ऐसे में अगर आप डिवाइडर के पास से गुजरते समय या फिर डिवाइडर पार करते वक्त लापरवाही बरतेंगे तो करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसलिए आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि जिम्मेदारों को शायद खुले में पड़े तारों से हादसा होने का इंतजार है।
ये भी पढ़ें : बरेली: शहर के आठ थाना प्रभारी समेत 19 बदले, दो लाइन हाजिर, देखें लिस्ट