बरेली: नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति की ओर से मंदिरों की पैदल परिक्रमा का आयोजन

बरेली: नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति की ओर से मंदिरों की पैदल परिक्रमा का आयोजन

बरेली. अमृत विचार। नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति की ओर से नाथ मंदिरों की पैदल परिक्रमा का आयोजन किया गया। राम मन्दिर निर्माण मनौती पूर्ण होने पर काशी और मथुरा धाम के पुनजीर्णोद्धार की कामना के साथ अयोध्या के सरयू नदी के पावन जल से त्रिवटी नाथ, बनखंडी नाथ और पशुपति नाथ मंदिरों में श्रृंखलाबद्ध …

बरेली. अमृत विचार। नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति की ओर से नाथ मंदिरों की पैदल परिक्रमा का आयोजन किया गया। राम मन्दिर निर्माण मनौती पूर्ण होने पर काशी और मथुरा धाम के पुनजीर्णोद्धार की कामना के साथ अयोध्या के सरयू नदी के पावन जल से त्रिवटी नाथ, बनखंडी नाथ और पशुपति नाथ मंदिरों में श्रृंखलाबद्ध रूप से महादेव का जलाभिषेक किया गया।

इससे  पहले प्रातः 6 बजे ही भक्तो का हुजूम बाबा भोलेनाथ के जयकारों से उदघोष के साथ बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर प्रांगण में इकट्ठा होना शुरू हो गये। डॉ. बृजेश यादव द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं नाथ नगरी के सभी नाथों के प्रति आस्थावान रहने के संकल्प के साथ प्रातः 6:00 बजे पैदल परिक्रमा प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम सभी भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा त्रिवटीनाथ का जलाभिषेक किया।

वहीं, हजारों की संख्या में स्त्री पुरुष बच्चो आदि ने बाबा बनखंडी नाथ मन्दिर के लिये प्रस्थान किया। इसके बाद बाबा पशुपतिनाथ, बाबा धोपेश्वर नाथ, बाबा तपेश्वरनाथ, बाबा मणिनाथ और अंत में बाबा अलखनाथ मन्दिर पर बाबा का विधिवत पूजन प्रसाद, भोग आरती करने के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन देवल ने बताया समिति ने मनोकामना मांगी थी कि राम मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाये। उनकी यह मनौती पूरी होने पर अब समिति ने काशी और मथुरा धाम के जीर्णोद्धार की मनोकामना करते हुए भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी के सरयू नदी से लाए गए पावन जल से  जल से त्रिवटी नाथ, बनखंडी नाथ और पशुपति नाथ मंदिरों में श्रृंखलाबद्ध रूप से महादेव का जलाभिषेक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दो साल से झेल रहे दर्द, अब 212 करोड़ से ब्रांच सीवर लाइन बिछानी कर दी शुरू