बरेली: बच्चों को स्कूल में बंधक बनाने के मामले में ढाई महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, अभिभावकों को सता रहा डर

बरेली: बच्चों को स्कूल में बंधक बनाने के मामले में ढाई महीने बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, अभिभावकों को सता रहा डर

बरेली, अमृत विचार। ढाई महीने पहले परीक्षा के दौरान हार्टमैन स्कूल में फीस जमा न करने पर 40 बच्चों को स्कूल के एक कमरे में ढाई घंटे तक बंधक बना कर रखा था। जब छुट्टी होने पर अभिभावक बच्चों को लेने गए तो बच्चे बाहर न पाकर वह डर गए। जिसको लेकर अभिभावकों ने हंगामा …

बरेली, अमृत विचार। ढाई महीने पहले परीक्षा के दौरान हार्टमैन स्कूल में फीस जमा न करने पर 40 बच्चों को स्कूल के एक कमरे में ढाई घंटे तक बंधक बना कर रखा था। जब छुट्टी होने पर अभिभावक बच्चों को लेने गए तो बच्चे बाहर न पाकर वह डर गए। जिसको लेकर अभिभावकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था। घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर बच्चों को छोड़ा गया। डरे सहमे बच्चों ने सारी घटना अभिभावकों को बताईं।

उसके बाद अभिभावकों ने हार्टमैन प्रबंधक, स्कूल की प्रिसिपल समेत चार लोगों के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन आज तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिस कारण स्कूल वाले अब उन बच्चों को फिर प्रताड़ित कर रहें है। उनके घर पर कुछ समय पहले नोटिस भेजा गया था। हार्टमैन स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक विकास सक्सेना ने बताया ढाई महीने पहले उनके बच्चों के साथ स्कूल ने जो घटना की वह बहुत ही शर्मशार करने वाली है।

इस मामले में थाना इज्जतनगर में स्कूल प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआइअर दर्ज कराई थी। जिसकी जांच सीओ थर्ड कर रहें हैं। घटना को लेकर ढाई महीने हो गए। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । कार्रवाई न होने पर अब अभिभावकों को स्कूल की तरफ से धमकी दी जा रही है। इस मामले में सोमवार को अभिभावक विकास सक्सेना, अजीम खान, आरके शर्मा, अशरफ अली, अजीम यार खा, सचिन अग्रवाल ने एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्व पंकज को ज्ञापन देते हुए शिकायत की है।

स्कूल की तरफ से जा चुका है अभिभावकों को नोटिस
अभिभावकों ने स्कूल की प्रिसिपल व प्रबंधन समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। सीओ थर्ड के यहां पर सभी अभिभावकों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। लेकिन आज तक कार्रवाई न होने से अभिभावक डरे हुए हैं। स्कूल की तरफ से कुछ दिन पहले उनको नोटिस भी भेजा गया था। अब उन्हें अपने बच्चों के भविष्य को लेकर डर सता रहा है।

तहरीर में किया था पुलिस ने खेल
जिस समय अभिभावकों ने थाने में तहरीर दी थी। उसमें पुलिस ने खेल कर दिया। जिस तहरीर को दिया गया था। उसके बदले एक दूसरी तहरीर लिखवा कर खेल कर दिया गया। जिस व्यक्ति के नाम से पुलिस ने तहरीर ली थी। उस व्यक्ति ने स्कूल प्रबंधन से सभी अभिभावकों की अनुमति के बगैर समझौता कर लिया। जिसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। इस मामले में अभिभावक अभिभावक संघ से भी मदद मांग चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: वाह री पुलिस! छेड़छाड़ के आरोपी को रुपये लेकर छोड़ दिया