बरेली: 300 बेड अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के बाद लगातार उजागर हो रहीं अनियमितताएं
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में बीते दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश के बाद ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, लेकिन यहां मरीजों के इलाज के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को यहां अप्रशिक्षित कर्मी मरीजों को दवाएं बांट रहा था। हैरत की बात तो यह है कि …
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में बीते दिनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेश के बाद ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, लेकिन यहां मरीजों के इलाज के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को यहां अप्रशिक्षित कर्मी मरीजों को दवाएं बांट रहा था। हैरत की बात तो यह है कि ओपीडी में मौजूद डॉक्टर व अन्य कर्मी उन्हें ऐसा करने से रोक भी नहीं रहे थे।
दरअसल, वर्तमान में अस्पताल में सिर्फ एक फार्मासिस्ट है। पूर्व में यहां तैनात रहे फार्मासिस्ट का बीते दिनों पोस्टमार्टम हाउस स्थानांतरण हो गया है। हालांकि फार्मासिस्ट का अटैचमेंट अस्पताल में सेवाएं देने के लिए भी है, लेकिन दोनों स्थानों पर सेवाएं देने से यहां व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को एक फार्मासिस्ट पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी पर थे तो दूसरे चिकित्सीय अवकाश पर ऐसे में ऐसा फार्मेसी का प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को मरीजों को दवा वितरण में लगा दिया गया। बिना किसी प्रतिष्ठित कर्मचारी के मार्गदर्शन के बिना मरीजों को दवाएं देना नियम विरुद्ध है।
देनी थी दर्द की दवा दे रहे विटामिन की गोली
यह बात सामने आई कि कई मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद जब कर्मी से दवा लेने की जानकारी ली तो वह ठीक से जानकारी तक नहीं दे पा रहे थे। जिस मरीज को दर्द की दवा देनी थी, उसे विटामिन की गोली तक दे दी गईं। वहीं अप्रशिक्षित कर्मी हाथ में दवाएं लेकर परिसर में घूम-घूम कर मरीजों को दवा का वितरण करते नजर आए।
एक फार्मासिस्ट अवकाश पर हैं, वहीं जिनका अटैचमेंट है वह पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी पर थे। ऐसे में मरीज परेशान न हो इसलिए प्रशिक्षण ले रहे छात्र सहयोग कर रहे थे। यहां फार्मासिस्ट की तैनाती के लिए सीएमओ को पत्र भेजकर मांग की गई है- डॉ. अकीक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, 300 बेड अस्पताल।
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘थैंक गॉड’ को लेकर विरोध, कायस्थ समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन