बरेली: बैंक में है काम तो निपटा लें जल्द, अगस्त में 10 दिन रहेंगे बंद

बरेली:  बैंक में है काम तो निपटा लें जल्द, अगस्त में 10 दिन रहेंगे बंद

बरेली, अमृत विचार। अगस्त में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। इसको लेकर रिजर्व बैंक की ओर से कैलेंडर जारी किया गया है। बैंक अधिकारियों के अनुसार इस माह में चार सार्वजनिक अवकाश पड़ेंगे। इसके अलावा त्योहार के चलते कई अवकाश हैं। अगस्त में पर्व अधिक होने से धन की भी अधिक जरूरत पड़ेगी, ऐसे में …

बरेली, अमृत विचार। अगस्त में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। इसको लेकर रिजर्व बैंक की ओर से कैलेंडर जारी किया गया है। बैंक अधिकारियों के अनुसार इस माह में चार सार्वजनिक अवकाश पड़ेंगे। इसके अलावा त्योहार के चलते कई अवकाश हैं। अगस्त में पर्व अधिक होने से धन की भी अधिक जरूरत पड़ेगी, ऐसे में बैंक बंद होने से दिक्कत भी होगी।

अगस्त में चार रविवार दो शनिवार के अलावा चार अन्य दिन छुट्टी रहेगी। इसमें मुहर्रम, रक्षाबंधन, 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी शामिल हैं। आरबीआई कैलेंडर के हिसाब से अगस्त में अभी तक ये सभी अवकाश सुनिश्चित हैं। एसबीआई से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुसार रक्षा बंधन 11 और 12 अगस्त दोनों तारीख को है ।

अवकाश की सूची
बैंक अधिकारियों के अनुसार 7 अगस्त रविवार, 9 अगस्त को मुर्हरम, 12 अगस्त को रक्षा बंधन, 13 अगस्त को दूसरा शनिवार, 14 अगस्त को रविवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 18 अगस्त को जन्माष्टमी, 27 अगस्त को चौथा शनिवार, 28 अगस्त को रविवार के तहत अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: अनुपस्थित रहने पर 18 शिक्षकों का काटा वेतन, चेतावनी

ताजा समाचार