बरेली: पाबंदी के बाद भी बैरीकेडिंग से निकले वाहन

बरेली: पाबंदी के बाद भी बैरीकेडिंग से निकले वाहन

बरेली,अमृत विचार। मतगणना के दिन जहां रूट डायवर्जन के माध्यम से परसाखेड़ा की ओर बड़े व भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। वहीं, राहगीरों के सामने पुलिस की एक न चली और मतगणना स्थल की ओर वाहनों की आवाजाही जारी रही। किसी ने मजबूरी बताई तो किसी ने खुद को किसी बड़े व्यक्ति …

बरेली,अमृत विचार। मतगणना के दिन जहां रूट डायवर्जन के माध्यम से परसाखेड़ा की ओर बड़े व भारी वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी। वहीं, राहगीरों के सामने पुलिस की एक न चली और मतगणना स्थल की ओर वाहनों की आवाजाही जारी रही। किसी ने मजबूरी बताई तो किसी ने खुद को किसी बड़े व्यक्ति व नेता का परिचित बताया।

ऐसे माहौल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी कुछ न कर सके। यातायात विभाग ने गुरुवार को मतगणना को लेकर रूट डायवर्जन किया था। मिनी बाईपास चौराहे पर बैरिकेडिंग भी की गई और ट्रैफिक व सिविल पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। इसके बावजूद भी सख्ती नहीं दिखी। वाहनों की आवाजाही होती रही।

ज्यादातर वाहन चालक बैरिकेडिंग के पास पहुंचकर मेडिकल इमरजेंसी बताकर निकलते रहे थे। वहीं कुछ ने जरूरी काम बताकर बैरिकेडिंग से निकलने का बहाना ढूंढ लिया। इसके अलावा कई लोग ऐसे भी पहुंचे, जिन्होंने खुद को विजयी पार्टी का प्रत्याशी बताकर गाड़ी निकालने की अनुमति ली और कई गाड़ियों का काफिला लेकर बैरिकेडिंग पार कर गए। कई मौके तो ऐसे भी आए जब ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस दरोगा की कई वाहन चालकों से झड़प भी हुई। फिलहाल, पुलिस वाहन चालकों को रोकने में नाकाम रही।

ये भी पढ़ें-

बरेली: कोरियर कंपनी के वाहन से 10 मोबाइल चोरी

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग