बरेली: LLB के बाद भी नहीं मिला काम तो अपनाया जुर्म का रास्ता, सर्राफ की हत्या करके लूट को दिया अंजाम

बरेली: LLB के बाद भी नहीं मिला काम तो अपनाया जुर्म का रास्ता, सर्राफ की हत्या करके लूट को दिया अंजाम

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बहेड़ी में सर्राफा व्यापारी विनय कुमार हत्याकांड का बरेली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। खुलासे में चौंकाने वाली चीजें सामने आई। घटना को अंजाम देने के वाले कोई पेशेवर बदमाश नहीं बल्कि एलएलबी किए हुए दो युवक हैं उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ही इस …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बहेड़ी में सर्राफा व्यापारी विनय कुमार हत्याकांड का बरेली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। खुलासे में चौंकाने वाली चीजें सामने आई। घटना को अंजाम देने के वाले कोई पेशेवर बदमाश नहीं बल्कि एलएलबी किए हुए दो युवक हैं उन्होंने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

चार दोस्तों में से दो ने किया है एलएलबी
दरअसल, मूल रूप से बहेड़ी के मुड़िया नवी बक्श रहने वाले शिवम रस्तोगी और पीलीभीत के मटईया लालपुर के रहने वाले विपुल सरकार एलएलबी कर चुके है। पुलिस के मुताबिक शिवम रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है। जबकि दो अन्य राकेश ढाली और अली हसन भी बहेड़ी के पिपलिया चाटो भूड़िया और मुड़िया नबी बक्श के रहने वाले है। पुलिस की पूछताछ में चारों ने बताया कि चारों की दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद चारों ने सर्राफा व्यापारी के घर लूट की योजना बनाई थी।

क्यों बनाई लूट की योजना
पुलिस के मुताबिक शिवम का ज्वैलर्स का काम है। विपुल सरकार और शिवम पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। एलएलबी करने के बाद भी कोई काम धंधा नहीं था तो दोनों ने लूट का प्लान बनाया। चूकिं विनय कुमार के घर से कुछ ही दूरी पर शिवम के बहनोई का घर था। इसलिए शिवम का वहां पर आना जाना था।

जब उन्होंने देखा कि विनय घर में अकेला रहता है। तो उन्होंने विनय के घर पर लूट करने का प्लान बना लिया। इसके बाद शिवम की दुकान पर काम करने वाला लड़का और शिवम के गांव का ही एक अन्य लकड़े के साथ चार लोगों का ग्रुप बना और 17 फरवरी की रात चारो विनय कुमार के घर में लूट करने के लिए पहुंच गए।

विरोध करने पर मार डाला
पुलिस की पूछताछ में चारो ने बताया कि एक व्यक्ति बाहर गाड़ी में बैठकर रखवाली कर रहा था जबकि तीन लोगों घटना को अंजाम दिया। शिवम और विपुल ने बताया कि जब विनय ने विरोध किया और हंगामा काटने की कोशिश की तो उन्होंने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद लूट कर सभी माल ले गए।

पुलिस को क्या-क्या हुआ बरामद
चारो के पास से पुलिस ने करीब 1 लाख, 15 हजार रुपए कैश, एक पैंडल, अंगूठी, लॉकेट, और एक जोड़ी पायल भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या था पूरा मामला
दरअसल, 17 फरवरी को बहेड़ी के दुर्गावाली के रामलीला मोहल्ले में रहने वाले विनय कुमार उर्फ राजू घर में अकेले थे। उस रात कुछ अज्ञात लुटेरों ने आकर उनके घर में लूट की और विनय कुमार की गला दबाकर हत्या भी कर दी थी। जिस मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है।

ये भी पढ़े-

बरेली: यूक्रेन में जहां हो रहे धमाके…वहीं फंसा है मेरा बेटा, अब टूट गया संपर्क, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल