बरेली: शिकायतों पर सक्रिय हुआ विभाग, बताया पर्याप्त मात्रा में है खाद

बरेली: शिकायतों पर सक्रिय हुआ विभाग, बताया पर्याप्त मात्रा में है खाद

अमृत विचार, बरेली । दिवाली के बाद रबी की फसल की बुवाई के लिए एकाएक खाद की मांग में इजाफा हुआ तो खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग तक की शिकायतें होने लगीं। खाद को लेकर किसान परेशान होते नजर आए। जिले में खाद की कमी होने की बात कही जाने लगी। किसानों के परेशान …

अमृत विचार, बरेली । दिवाली के बाद रबी की फसल की बुवाई के लिए एकाएक खाद की मांग में इजाफा हुआ तो खाद की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग तक की शिकायतें होने लगीं। खाद को लेकर किसान परेशान होते नजर आए। जिले में खाद की कमी होने की बात कही जाने लगी। किसानों के परेशान होने और खाद की कमी होने की शिकायतें शासन तक पहुंची तो अब कृषि विभाग द्वारा खाद की कमी नहीं होने का दावा किया जा रहा है। गुरुवार को खाद से लदी ट्रेन की रैक भी बरेली पहुंच गई। किसानों को खाद की आपूर्ति मिलती रही इसके लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने भी जिलाधिकारी से बात की।

यह भी पढ़ें- बरेली: रमेश बने उद्योग व्यापार संगठन के नवाबगंज तहसील अध्यक्ष, अजय महामंत्री

जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र ने बताया कि सभी उर्वरक केंद्रों पर खाद पर्याप्त मात्रा में है। बरेली के अधिकृत उर्वरक बिक्री केंद्रों पर यूरिया 17245 मीट्रिक टन, डीएपी 3493 मीट्रिक टन, एनपीके 1699 मीट्रिक टन व एमओपी 564 मीट्रिक टन उपलब्ध है। गुरुवार को साधन सहकारी समिति अलीगंज, बल्लिया, राजपुर कलां, आंवला पश्चिमी, कुड्डा, भिण्डौलिया, सूदनपुर, धनेटी पर डीएपी की आपूर्ति पीसीएफ गोदाम से कराई गई है। उन्होंने बताया कि 3700 मीट्रिक टन इफ्को डीएपी उर्वरक की रैक भी गुरुवार को प्राप्त हो गई।

जिसे सहकारी समितियों व अन्य अधिकृत उर्वरक बिक्री केंद्रों पर शुक्रवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है। जिले के किसानों में दिवाली के बाद डीएपी व एनपीके उर्वरक की मांग दिवाली के बाद अचानक बढ़ी है। किसानों को रबी फसलों की बुवाई के लिए उर्वरक आसानी से मिल सकें इसके लिए फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज के बिक्री केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। अगर कोई विक्रेता किसानों से अधिक कीमतें वसूलता मिला तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

खाद गोदाम का लाइसेंस किया निलंबित
गुरुवार को विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम रम्पुरा मीरगंज में छापामार कार्रवाई करते हुए दर्श खाद भंडार के उर्वरक गोदाम को चेक किया। जिसमें रखरखाव व भंडारण सही नहीं मिलने पर विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं विकास बीज भंडार एवं पाण्डेय कृषि सेवा केंद्र से बीज के नमूने लिए गए। जिन्हें गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। नवाबगंज में राजीव बीज भंडार एवं प्रकाश फर्टिलाइजर पर बिना प्राधिकार पत्र बीजों की बिक्री की जा रही थी लिहाजा कारण बताओ नोटिस जारी कर आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वन मंत्री से किसानों ने की शिकायत
वनमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरुण कुमार से कई किसानों ने खाद की कमी होने की शिकायत की थी। जिसके बाद इस पर वनमंत्री ने जिलाधिकारी से फोन पर बात की और खाद की कमी को दूर करते हुए सभी किसानों को खाद बंटवाने के निर्देश दिए। वनमंत्री ने फोन पर बताया की खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी। किसान परेशान न हों। जिलाधिकारी को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जंजीर से जड़ा