बरेली: नवाबगंज में सब्जी वालों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेसी

बरेली: नवाबगंज में सब्जी वालों के समर्थन में धरने पर बैठे कांग्रेसी

अमृत विचार, बरेली। नवाबगंज में तहसील के सामने स्थित सब्जी बाजार में फड़ लगाकर सब्जी और फल बेचने वालों की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके विरोध में फड़ लगाने वाले बाजार में ही धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेसी धरने पर बैठे लोगों …

अमृत विचार, बरेली। नवाबगंज में तहसील के सामने स्थित सब्जी बाजार में फड़ लगाकर सब्जी और फल बेचने वालों की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके विरोध में फड़ लगाने वाले बाजार में ही धरने पर बैठ गए हैं। मंगलवार को कांग्रेसी धरने पर बैठे लोगों को अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सामने दुकानदारों की समस्या को रखा जाएगा। नवाबगंज में लगभग 100 वर्ष पुरानी सब्जी मंडी है, जहां पर बड़ी संख्या में लोग फड़, खोखा लगाकर सब्जी, फल और किराने का कारोबार करते चले आ रहे हैं। आरोप है कि कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते हैं।

इसको लेकर लगातार फड़, खोखा, किराना बाजार के लोग अपने घर की महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठे हैं। धरने का समर्थन करने मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी अपनी टीम के साथ पहुंचे। अशफाक सकलानी ने कहा की लगातार दूसरी बार सत्ता में आने पर भाजपा अहंकार में आ गई है। सरकार लोगों को डरा धमका रही है। गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। गलत तरीके से अतिक्रमण अभियान चलाकर सिर्फ छोटे व्यापारियों खोखे, खोमचे वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। बड़े व्यापारियों को छूट दी जा रही है। उनका अतिक्रमण दिखाई नहीं देता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही गरीबों, मजदूरों छोटे व्यापारियों की लड़ाई लड़ती आई है। इस मामले में अधिकारियों से मिलकर वार्ता करेंगे। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मिलने जाएगा। नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, डाक्टर दत्त राम गंगवार, अरशद अली, मिश्री लाल गंगवाल, डाक्टर शमशुल हसन, मुमताज अहमद, शबाब अली, नईम शेर खान, मोहम्मद नाजिर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शाही के अंसार मोहल्ले में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग