बरेली: धूमधाम से मनाया गया काली देवी मंदिर का प्राचीन वार्षिक मेला

बरेली: धूमधाम से मनाया गया काली देवी मंदिर का प्राचीन वार्षिक मेला

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से कालीबाड़ी में वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले का शुभारम्भ मेले के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल, कैन्ट विधायक बरेली एवं सह कोषाध्यक्ष भाजपा ने किया। इस पावन मंगल बेला में महाकाली की बड़ी बहन बमनपुरी से बैण्ड बाजों व भक्तों की टोली के …

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से कालीबाड़ी में वार्षिक मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले का शुभारम्भ मेले के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल, कैन्ट विधायक बरेली एवं सह कोषाध्यक्ष भाजपा ने किया। इस पावन मंगल बेला में महाकाली की बड़ी बहन बमनपुरी से बैण्ड बाजों व भक्तों की टोली के साथ काली देवी मंदिर आई और कालीबाड़ी पर दोनों बहनों का मिलन हुआ।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिवाली पर यात्रियों को सौगात, हर घंटे मिलेगी दिल्ली-लखनऊ और उत्तराखंड के लिए बस

इस अवसर पर माता रानी का बहुत ही सुन्दर ढंग से एवं भव्य तरीके से श्रृंगार किया गया एवं माता रानी की भव्य महाआरती मन्दिर के प्रमुख पुजारी ब्रजेश गौड़, पुजारी अभिषेक गौड़, मेले विशिष्ट अतिथि उमेश गौतम व महापौर द्वारा की गई।

इस मौके पर काली देवी मंदिर एवं पूरे कालीबाड़ी क्षेत्र में बरेली कॉलेज से लेकर श्यामगंज पुलिस चौकी तक के रोड को बहुत ही सुन्दर एवं भव्य तरीके से फूलों, गुव्वारों रंग बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया, जो सभी भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। माता रानी के मंदिर में पांच प्रकार के मेवे एवं हलवे के प्रसाद का वितरण भी किया गया।

मेले में बच्चों के खिलौनी की दुकानें, बच्चों के झूले और खाने पीने की दुकानों ने मेले की शोभा और बढ़ा दी, जिसमें बच्चों व बड़ों ने काफी संख्या में खिलौने सामान इत्यादि की खरीदारी की। माता रानी के मेले में हजारों की संख्या में दूर-दूर से भक्तो ने आकर माता के भव्य अदभुत स्वरूप के दर्शन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह क्रम शाम चार बजे से होकर देर रात तक चलता रहा।

मेले में पुजारी पं० ब्रजेश गौड़, प्रभु दयाल लोधी, रूप किशोर, मुनीष कुमार राजूपत, दिनेश (ब्बू), सुमित देवल, विशम्बर दयाल सोपी. संतोष अग्रवाल, राजू यादव, आदर्श मोहन शर्मा, गोविन्द सिंह, सूरज, ओमकारनाथ, खुशालीराम, मनोज कुमार, अंकित, विजय, करन, रोशन, बबलू व कमेटी के सभी सदस्यों, भक्तों व पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बन्धु का भी मेले में पूरा सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ का आदेश ताक पर, बाबू नहीं छोड़ रहा चार्ज, जानें पूरा मामला