बरेली: स्कूल खुलते ही तमाम स्कूलों ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं, अभिभावक परेशान

बरेली: स्कूल खुलते ही तमाम स्कूलों ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं, अभिभावक परेशान

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बाद अब सभी स्कूल, कॉलेज पूरी तरह से खुल चुके है। हालांकि अभिभावकों की मर्जी के बिना स्कूल में बच्चों को जबरदस्ती बुलाने पर रोक लगी हुई है। कोई भी स्कूल बिना अभिभावक की अनुमति के बच्चों को स्कूल में नहीं बुला सकता। मगर स्कूलों ने बच्चों को स्कूल …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बाद अब सभी स्कूल, कॉलेज पूरी तरह से खुल चुके है। हालांकि अभिभावकों की मर्जी के बिना स्कूल में बच्चों को जबरदस्ती बुलाने पर रोक लगी हुई है। कोई भी स्कूल बिना अभिभावक की अनुमति के बच्चों को स्कूल में नहीं बुला सकता। मगर स्कूलों ने बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए अपनी ऑनलाइन कक्षाएं ही पूरी तरह से बंद कर दी है। जिससे मजबूरी में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजें। जिसकी वजह से अभिभावकों में रोष उत्पन्न हो गया है। वह अब इसकी शिकायत करने की योजना बना रहे है।

बिना सहमति पत्र के नहीं बुला सकते स्कूल
शासन के आदेशानुसार स्कूल खुलने के बाद कोई भी स्कूल संचालक छात्रों को बिना अभिभावक की सहमति पत्र के बिना स्कूल में नहीं बुला सकता। जब बच्चा स्कूल में आएगा तो उसके पास अभिभावकों का सहमति पत्र होना अनिवार्य है। मगर कुछ स्कूलों में जब छात्र नहीं पहुंचे और वह ऑनलाइन ही पढ़ाने करने में जुट गए तो स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं ही बंद कर दी। जिससे छात्र मजबूरी में स्कूल में आकर पढ़ाई करें।

अभिभावकों का आरोप, स्कूल ने फीस का दबाव बनाने के लिए ऐसा किया
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूलों ने बच्चों और अभिभावकों पर फीस का दबाव बनाने के लिए ऐसा निर्णय लिया है। आरोप है कि ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के बाद जब बच्चा स्कूल जाएगा तो उसके लिए फीस को प्रताणित किया जाएगा। ऐसे में अभिभावक अब प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी में जुटे हुए है। इतना ही नहीं तो कुछ अभिभावक कोरोना संक्रमण के डर की वजह से भी बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे है।