बरेली: मौलाना तौकीर रजा पर हो कार्रवाई, साईं मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील कुमार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बरेली: मौलाना तौकीर रजा पर हो कार्रवाई, साईं मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील कुमार ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमृत विचार, बरेली। बरेली के इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार 17 जून को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है और पुलिस का कहना है कि बरेली …

अमृत विचार, बरेली। बरेली के इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई नूपुर शर्मा की टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार 17 जून को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है और पुलिस का कहना है कि बरेली जोन में धारा 144 लागू है, इसलिए कोई भी प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।

वहीं मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन का कई लोग भी विरोध करने लगे हैं। इसे लेकर मंगलवार को श्यामगंज के साईं मंदिर के मुख्य पुजारी व समाजसेवी सुशील कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि आईएमसी प्रमुख ने मौलाना तौकीर रजा खान ने 17 जून को धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। शहर में धारा 144 लागू है, ऐसे में ये धरना प्रदर्शन रोकते हुए समय पर उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि बरेली दो बार दंगे की आग में जल चुका है और लम्बे-लम्बे कर्फ्यू झेले हैं। जिनमें मौलाना तौकीर रजा की संलिप्तता रही है और वो मुख्य आरोपी रहे हैं। वहीं आज एक बार फिर उनके मंसूबे बरेली को उसी ओर ले जाने वाले नज़र आ रहे हैं। इसलिए ऐसी गतिविधियों रोकने के लिए मौलाना तौकीर रजा पर कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में बरेली का दंगों वाला इतिहास न दोहराया जाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मचारी पर रिपोर्ट दर्ज होने के विरोध में मुख्य अभियंता कार्यालय में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन