बरेली: सात दिन में 20 अस्पताल व नर्सिंग होम सील

अमृत विचार, बरेली। जिले में फैले झोलाछापों और फर्जी अस्पताल संचालकों के मकड़ जाल को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह पहले अभियान की शुरुआत की। इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जिले में 20 से अधिक अस्पताल और नर्सिंग होम को सील किया गया। खास बात है कि विभाग की ओर से …
अमृत विचार, बरेली। जिले में फैले झोलाछापों और फर्जी अस्पताल संचालकों के मकड़ जाल को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह पहले अभियान की शुरुआत की। इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जिले में 20 से अधिक अस्पताल और नर्सिंग होम को सील किया गया। खास बात है कि विभाग की ओर से जो अस्पताल और सेंटरों पर कार्रवाई की गई है, उनमें ज्यादातर ऐसे हैं जिनकी शिकायत विभाग में आई थीं। इनके अलावा भी कई ऐसे अस्पताल हैं जिनमें मानकों की अनदेखी की गई है।
शहरी क्षेत्र में कार्रवाई शून्य
सीएमओ के निर्देश पर सात दिन चले अभियान में देहात क्षेत्र में टीमों को दौड़ाया गया और छापेमारी कर कार्रवाई की गई। लेकिन शहरी क्षेत्र में टीमों ने रुख नहीं किया। सूत्रों की माने तो शहर के कई इलाकों में बड़ी संख्या में फर्जी अस्पताल और नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। मामला संज्ञान में होने के बाद भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हैं।
डॉ. सौरभ, प्रभारी, झोलाछाप नियंत्रण सेल-
सीएमओ के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाने की कार्य योजना बनाई गई है। अभियान जारी रहेगा। शहरी क्षेत्र में भी सक्रिय झोलाछापों और अवैध अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: राजेंद्रनगर और डेलापीर में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान