बाराबंकी: आवारा पशु से बचने के चक्कर में किशोरी नहर में गिरी, लापता

बाराबंकी: आवारा पशु से बचने के चक्कर में किशोरी नहर में गिरी, लापता

बाराबंकी/मसौली। शारदा सहायक डबल नहर के रेलिंग विहीन पुल पुलियों पर रेलिंग बनवाने की मांग के बावजूद भी रेलिंग न बनवाना रविवार को एक किशोरी के लिए घातक साबित हुई। किंहौली गांव के निकट रेलिंग विहीन पुलिया पार कर रही 18 वर्षीय किशोरी सामने से अचानक आये मवेशी से घबरा कर असुंतलित तेज धारा में …

बाराबंकी/मसौली। शारदा सहायक डबल नहर के रेलिंग विहीन पुल पुलियों पर रेलिंग बनवाने की मांग के बावजूद भी रेलिंग न बनवाना रविवार को एक किशोरी के लिए घातक साबित हुई। किंहौली गांव के निकट रेलिंग विहीन पुलिया पार कर रही 18 वर्षीय किशोरी सामने से अचानक आये मवेशी से घबरा कर असुंतलित तेज धारा में बह रही नहर में गिर गयी गोताखोरो के तमाम प्रयास के बाद किशोरी को बरामद नहीं हो किया जा सका।

रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम किन्हौली निवासी शिवसागर की 18 वर्षीय पुत्री सपना सिंह किसी काम से गांव के निकट से बह रही शारदा सहायक डबल नहर की पुलिया पार कर रही थी कि अचानक एक छुट्टा जानवर सामने से आया देख सपना घबरा गई और असुंतलित होकर रेलिंग विहीन नहर में गिर गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने बचाव के लिए पहुंचे लेकिन कोई सुराग नही लग सका । सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद करने का प्रयास किया परन्तु सफलता हासिल नही हो सकी। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नहर में पानी का बहाव काफी तेज था जिस कारण से तमाम प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: मनचलों ने किशोरी से की छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई को पीटा