बाराबंकी : कम राजस्व वसूली वाले विभागों पर नाराज हुये डीएम

बाराबंकी : कम राजस्व वसूली वाले विभागों पर नाराज हुये डीएम

बाराबंकी । राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने व कम वसूली होने पर जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह के तेवर तल्ख रहे । उन्होंने जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर मातहतों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करें । शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में डीएम सम्बन्धित विभागों …

बाराबंकी । राजस्व मामलों में लापरवाही बरतने व कम वसूली होने पर जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह के तेवर तल्ख रहे । उन्होंने जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर मातहतों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करें ।

शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में डीएम सम्बन्धित विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे थे । उन्होंने पेयजल , सीवरेज, व ड्रेनेज परियोजना, प्रधानमंत्री  शहरी आवास योजना  सहित तमाम विभागों की समीक्षा की । डीएम ने प्रधानमंत्री आवास में पात्र लाभार्थियों  के खाते में समय से किश्त पहुंचे इसको लेकर परियोजना निदेशक डूडा को निर्देश दिए।

पालिथिन के उपयोग पर अंकुश लगाने को लेकर उन्होंने इसमें सख्ती लाने के आदेश दिए साथ ही श्रम कार्ड का अधिक से अधिक लाभ पात्र अभ्यर्थियों तक मिले इसके लिए रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक नगर निकाय में जाकर उनके पंजीकरण के निर्देश दिए । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, जिला विकास अधिकारी ,ईओ नगरपालिका , परियोजना निदेशक डूडा , सहित सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : बहराइच: एसडीएम के तबादले पर अड़े अधिवक्ता, उपजिलाधिकारी पर घूस का आरोप लगा रहे तहसील के वकील