बंगाल: मालदा में 2.98 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, दो लोग गिरफ्तार

मालदा। पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल ने मालदा जिले में 2.98 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ कर्मियों ने तैयब अंसारी (37) और मंसूर अली (30) नामक दो …

मालदा। पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल ने मालदा जिले में 2.98 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ कर्मियों ने तैयब अंसारी (37) और मंसूर अली (30) नामक दो व्यक्तियों को गाजोल थाना क्षेत्र क्षेत्र से शुक्रवार को पकड़ा।

उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने दोनों के पास से 2.98 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गाजोल थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें – समुद्री हितों पर बातचीत करते समय भारत को प्रशांत महासागर के बारे में भी सोचना होगा: जयशंकर

 

ताजा समाचार

मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा करती हूं..., सीसामऊ विधायक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक