बांदा: लापता युवक का क्षत-विक्षत मिला शव

बांदा: लापता युवक का क्षत-विक्षत मिला शव

बांदा, अमृत विचार । एक पखवारा पहले घर से गायब हुए युवक का शव शनिवार की सुबह सैमरी नाले के समीप स्थित पिपरीदाई देवस्थान के पास नाले में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा पाया गया। कुछ चरवाहों ने उसे देख लिया। घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर …

बांदा, अमृत विचार । एक पखवारा पहले घर से गायब हुए युवक का शव शनिवार की सुबह सैमरी नाले के समीप स्थित पिपरीदाई देवस्थान के पास नाले में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा पाया गया। कुछ चरवाहों ने उसे देख लिया। घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाला पिपरिया दाई के पास शनिवार की सुबह अज्ञात 20 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था। दुर्गंध आने पर मौके पर पहुंचे चरवाहों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकाला। सूचना पाकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे बुधवा उर्फ रामदीन ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र फूलचंद्र निवासी गोखरही तिंदवारी के रूप में की। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के चाचा भगवानदीन ने बताया कि फूलचंद्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह एक पखवारा पहले घर से लापता हो गया था। शनिवार को उसका शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। भगवानदीन का कहना है कि नाला पार करते समय डूब जाने से उसकी मौत हुई है।

ये भी पढ़ें-अयोध्या : इकलौते बेटे ने लाठी-डंडे से पीटा, पिता की मौत