बहराइच: शांति के लिए जिले में सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

बहराइच: शांति के लिए जिले में सेक्टर वार मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

बहराइच। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक …

बहराइच। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जनपद में अम्नो-अमान व शान्तिपूर्ण वातारण बनाये रखने के लिए जनपद को सेक्टरों में बॉटकर सेक्टरवार मजिस्ट्रेटों तथा समकक्ष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

डीएम ने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों एवं चौकियों व संवेदनशील गॉवों में भी पीस कमेटी की बैठक आयोजित करें। नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शान्ति समिति का गठन कर उन्हें सक्रिय कर दिया जाय। शान्ति समितियों में क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों, धमगुरूओं, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, समाज के जिम्मेदार लोगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा प्रबुद्धजनों को सम्मिलित किया जाय। इसके अलावा थानावार असामाजिक एवं खुराफाती लोगों का विवरण भी रखा जाय तथा उन पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें और किसी प्रकार की अप्रिय बात संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाय।

शान्ति समिति की बैठक में डीएम व एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जिले की शांति के लिए प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। सौहार्द को बिगाड़ने का मंसूबा रखने वाले सभी शरारती तत्व प्रशासन के रडार पर है। जनपद में सूचना तन्त्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नही होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

बैठक के दौरान लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने की सुझाव देते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया की भी सतर्क निगरानी की जा रही है। यदि कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट या कमेन्ट प्रशासन के संज्ञान में आता है जिससे जिले के सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो तो, ऐसे मामलों में भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। डीएम व एसएसपी ने बताया कि बिना किसी पूर्व अनुमति के किसी प्रकार के धार्मिक जुलूसों के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। डीएम व एसपी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों तथा मदरसों केे जिम्मेदारान से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखें।

शान्तिपूर्ण माहौल में ही विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि जिले में सौहार्द बनाये रखें और विकास में भागीदार बने। बैठक के दौरान डॉ. मोहम्मद आलम सरहदी, पूर्व न.पा.परि. अध्यक्ष तेजे खॉ व रेहान खॉ, उद्यमी कुलभूषण अरोड़ा, दीपक सोनी ‘‘दाऊ जी’’, निशा शर्मा, ज़फर उल्लाह खॉ बन्टी, हरिश्चन्द्र गुप्ता, मौलाना मोईनुद्दीन व सिद्दीक हसन, सै. शमशाद अहमद एडवोकेट, रूमी मियॉ, चेयरमैन नानपारा अब्दुल मुहीद, विनय कुमार, एडीएम मनोज कुमार, एसडीएम, सीओ सिटी विनय द्विवेदी, सभी थानों के थानाध्यक्ष समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-बदायूं: शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर