बहराइच: लाखों की चरस के साथ नेपाली तस्कर को पुलिस ने पकड़ा, SSB ने की कार्रवाई

बहराइच: लाखों की चरस के साथ नेपाली तस्कर को पुलिस ने पकड़ा, SSB ने की कार्रवाई

बहराइच। रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी के जवानों ने सोमवार सुबह भारत नेपाल सीमा पर जांच के दौरान एक नेपाली तस्कर को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद चरस की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चरस को सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार …

बहराइच। रूपईडीहा पुलिस और एसएसबी के जवानों ने सोमवार सुबह भारत नेपाल सीमा पर जांच के दौरान एक नेपाली तस्कर को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद चरस की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चरस को सीज कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जेबी यादव ने रूपईडीहा पुलिस को सीमा पर सघन जांच के निर्देश दिया था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद त्रिपाठी ने उप निरीक्षक प्रेमचंद्र यादव, राकेश कुमार, दीपक कुमार और एसएसबी के एएसआई विजयन सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, महावीर प्रसाद, इंद्र राज सिंह की टीम सोमवार सुबह गश्त कर रही थी। भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 652/15 पर जवान पहुंचे। यहां नेपाल की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास दो किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर उसे हिरासत में लिया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान नेपाल राष्ट्र के वर्दिया जिला के गुलरिया वार्ड नंबर 14 निवासी उदय लाल देव कोटा पुत्र छविलाल के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि चरस को सीज कर दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 लाख रुपए है।

पढ़ें-बुलंदशहर: वायरल हुई तमंचे वाली महिला सिपाही, अवैध असलहे के साथ दिया पोज, SSP बोले- होगी कार्रवाई