बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, चार मकान जलकर राख …लाखों का हुआ नुकसान

बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, चार मकान जलकर राख …लाखों का हुआ नुकसान

मोतीपुर/बहराइच। गौरा पिपरा नई बस्ती निवासी चार ग्रामीणों के मकान में रविवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी के मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कोतवाली मूर्तिहा …

मोतीपुर/बहराइच। गौरा पिपरा नई बस्ती निवासी चार ग्रामीणों के मकान में रविवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी के मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम गौरा पिपरा के मजरा नई बस्ती में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 2:15 बजे गांव निवासी जटाशंकर के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई । घटना के वक्त सभी लोग घर से थोड़ी दूरी पर स्थित अपने खेत में काम कर रहे थे । आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े। तब तक आग की लपटों ने पड़ोसी ओम प्रकाश चौहान, सुखदेव और अशोक चौहान के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चला कर आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक आग की चपेट में आकर चारों ग्रामीणों के साथ जलकर खाक हो गए । स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन द्वारा तहसील प्रशासन को दी । स्थानीय ग्रामीण सरदार गुरु साब सिंह ने बताया कि यदि पास में पंपिंग सेट ना लगा होता तो आग न बुझ पाती और पूरा गांव जलकर खाक हो जाता। अग्निकांड में तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: शॉर्ट सर्किट से कपड़े के शोरूम में लगी आग, व्यापारी देख हुआ बेहोश

ताजा समाचार