बहराइच: ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा बिजली का पोल, बाधित हुई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति

बहराइच: ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा बिजली का पोल, बाधित हुई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति

बहराइच। शिवपुर विकास खंड के रामपुर गांव में बुधवार बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। आसपास के लोग बाल बाल बच गए। बिजली का पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। खैरीघाट क्षेत्र मे इन दिनों मिट्टी …

बहराइच। शिवपुर विकास खंड के रामपुर गांव में बुधवार बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। आसपास के लोग बाल बाल बच गए। बिजली का पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

खैरीघाट क्षेत्र मे इन दिनों मिट्टी और बालू का खनन गाँवों मे हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नही देते। सूत्रों की माने तो प्रति मेड्लोडर मशीन के मालिकों से रोजाना के हिसाब से पुलिस पैसा लेती है और खनन करवाती है। कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत खनन इंस्पेक्टर से भी की, लेकिन कार्यवाई का आश्वाशन देकर अनदेखा किया गया।

नया मामला विकास खण्ड शिवपुर क्षेत्र के रामपुर का है। जहां  बीते दिनों मानक विहीन तरीके से राजकीय हाईस्कूल की  बाउंड्रीवाल बीते दो महीना पूर्व ही बनी थी की लेकिन हवा व पानी के आने से बाउंड्रीवाल पुरी तरह गिर गयी उसी के अन्दर मिट्टी के पटाइ का कार्य कई दिनों से चल रहा है दिन मे तो स्कूल की बाउंड्री मे मिट्टी पाटने का कार्य होता है।

उसी बहाने पूरी रात गांव मे अन्य जगह मिट्टी गिराई जताई है। बुधवार सुबह लगभग छः बजे नाले से मिट्टी लादकर रामपुर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ गया।

चालक की लापरवाही की वजह से ट्रैकर का अगला हिस्सा विद्दूत पोल मे जा भिड़ा। जिससे पोल गिर गया गांव निवासी लक्ष्मण ने बताया की दो मिनट पहले लोग सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे अगर तब टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिजली का खंभा गिरने से क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई है।

पढ़ें- गोंडा: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, आधे नगर की बिजली आपूर्ति हुई ठप