बहराइच : एसपी के निर्देश पर पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज

बहराइच : एसपी के निर्देश पर पति समेत पांच पर दहेज हत्या का केस दर्ज

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। लखन गोंडा गांव निवासी एक विवाहिता की 13 जुलाई को मौत हो गई थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विशेश्वरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि किसान मौर्या पुत्र मंगरे मौर्या निवासी ग्राम …

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। लखन गोंडा गांव निवासी एक विवाहिता की 13 जुलाई को मौत हो गई थी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

विशेश्वरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम देव चौधरी ने बताया कि किसान मौर्या पुत्र मंगरे मौर्या निवासी ग्राम धर्मपुर बेहड़ा थाना रानीपुर ने तहरीर देकर कहा है कि उसकी बेटी पूजा मौर्या की शादी चार माह पूर्व मनोज मौर्या पुत्र काशीनाथ मौर्या निवासी ग्राम लखनगोंडा थाना विशेश्वरगंज के साथ हुई थी। हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था।

शादी के कुछ दिन बाद परिवार के लोग दान-दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते थे इसको लेकर आए दिन मारते पीटते थे। दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर मेरी लड़की पूजा मौर्या को 13 जुलाई को मारकर जला दिया। एसपी केशव कुमार चौधरी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पुलिस ने पति मनोज मौर्या, ससुर काशीनाथ, सास संवारी सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें –हरदोई : रिटायर्ड फौजी से बैंक के अंदर हो गई 50 हजार की टप्पेबाजी