बहराइच: कल श्रावस्ती आएंगे मुख्यमंत्री योगी, पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

बहराइच: कल श्रावस्ती आएंगे मुख्यमंत्री योगी, पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रावस्ती में आयेंगे। इसके लिए पुलिस की ओर रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर जनपद बहराइच व बलरामपुर से इकौना …

बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को श्रावस्ती में आयेंगे। इसके लिए पुलिस की ओर रूट डायवर्जन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि सोमवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर जनपद बहराइच व बलरामपुर से इकौना होते हुए बलरामपुर-बहराइच की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश रविवार की रात्रि 12:00 बजे से सोमवार को कार्यक्रम समाप्ति तक (यातायात सामान्य होने तक) पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

एसपी ने बताया कि जनपद बहराइच से राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर बहराइच से इकौना बलरामपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को दुनक्का (बहराइच) से गोण्डा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। जबकि जनपद बलरामपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर बलरामपुर से इकौना बहराइच की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गोण्डा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। सभी प्रकार की गन्ने की गाड़ियां प्रतिबन्धित रहेंगी। वाहन रोड पर पार्क करना प्रतिबन्धित रहेगा।

उन्होंने बताया कि सेमरी चौराहे से इकौना श्रावस्ती की तरफ जाने वाले वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्ध रहेगा। बहराइच से इकौना-बलरामपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग 730) पर सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन दिनांक 03.04.2022 की रात्रि 12:00 बजे से दिनांक 04.04.2022 को कार्यक्रम समाप्ति तक (यातायात सामान्य होने तक) प्रतिबन्धित रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पयागपुर से मोहिनीपुर की तरफ आने वाले सभी वाहन जनपद गोंडा-बहराइच मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-मार्च में बेरोजगारी की दर घटकर 7.6 प्रतिशत रही, हरियाणा में सबसे ऊंचीः सीएमआईई 

ताजा समाचार

अपने कारखाने से सामने पेशाब करने से रोकने पर मिली धमकी-मुंह में कर ..! घर में कैद हुआ पीड़ित और परिवार   
अयोध्या: विद्युत चोरी रोकने गई टीम पर हमला, जानें मामला
'लोकसभा चुनाव के पांच चरण के बाद भाजपा 310 सीट जीत चुकी है', अमित शाह का दावा
Kanpur: कलक्टरगंज की जगह स्वरूप नगर में बन सकता काम्प्लेक्स...शासन ने दोनों जगहों के मांगे दस्तावेज, व्यापारी कर रहे विरोध
आईपीएल एलिमिनेटर : राजस्थान रॉयल्स के सामने आत्मविश्वास से लबरेज आरसीबी की कठिन चुनौती 
Lok Sabha Elections 2024: गोंडा में मेहनौन और कैसरगंज के पयागपुर में हुआ सर्वाधिक मतदान, मतदाताओं ने डाले जमकर वोट