बागपत: ट्रक चालक से अवैध उगाही करने के आरोप में दो सिपाही निलंबित

बागपत: ट्रक चालक से अवैध उगाही करने के आरोप में दो सिपाही निलंबित

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों से अवैध उगाही करते पकड़े गये दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बागपत कोतवाली क्षेत्र में निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट हरियाणा की सीमा पर स्थित है। हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकपोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की चैकिंग चलती …

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों से अवैध उगाही करते पकड़े गये दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बागपत कोतवाली क्षेत्र में निवाड़ा पुलिस चेकपोस्ट हरियाणा की सीमा पर स्थित है। हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकपोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की चैकिंग चलती है। आरोप है कि चैकिंग के नाम पर पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अवैध उगाही भी करते हैं।

इस चैकपोस्ट पर तैनात सिपाही राकेश और विनीत वाहन चालकों से अवैध उगाही करते पकड़े गए हैं। जांच में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है। जिस पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों के खिलाफ बागपत कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक क्राइम हरीश भदौरिया को मामले की जांच सौंप दी है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का कहना है कि अवैध उगाही या फिर ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पालिका में गंदगी पर सफाईकर्मी निलंबित, वरिष्ठ लिपिक समेत दो का वेतन रोका