बदायूं: बहन की गोद भराई के बाद टेंट को हटाते समय दो भाइयों को लगा करंट, मौसेरे भाई की मौत

दातागंज, बदायूं, अमृत विचार। बहन की गोद भराई के बाद टेंट को हटाते समय दो भाइयों को करंट लग गया। करंट लगने से मौसेरे भाई की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को दातागंज समुदाय स्वास्थ्य भेजा। जहां डॉक्टरों ने रामबहादुर को मृतक …
दातागंज, बदायूं, अमृत विचार। बहन की गोद भराई के बाद टेंट को हटाते समय दो भाइयों को करंट लग गया। करंट लगने से मौसेरे भाई की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को दातागंज समुदाय स्वास्थ्य भेजा। जहां डॉक्टरों ने रामबहादुर को मृतक घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला गूजर में अपनी बहन की गोद भराई की रस्म के लिए विजय कुमार (28) पुत्र मुंशी लाल ने अपने मौसेरे भाई अपने ही गांव निवासी रामबहादुर (30) पुत्र ऊदल के साथ पूरी तैयारी की थी। गोद भराई की रस्म पूरी होने के बाद ये दोनों भाई मंगलवार को सुबह टैंट को हटा रहे थे।
ऊपर से गुजर रही बिजली की ग्यारह हजार लाइन में पाइप टच हो जाने से दोनों को करंट लग गया। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो किसी तरह उन्हें बचाया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को दातागंज समुदाय स्वास्थ्य भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों को देखा और रामबहादुर को मृतक घोषित कर दिया।
वहीं विजय की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लड़की के मौसेरे भाई की मौत हो जाने और सगे भाई के अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष करने के कारण खुशी का माहौल रंज में बदल गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।
यह भी पढ़े-
सीएम केजरीवाल बोले- नवजोत सिद्धू की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस