वाराणसी: पुलिस चौकी में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर चौकी इंचार्ज निलंबित

वाराणसी: पुलिस चौकी में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर चौकी इंचार्ज निलंबित

वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले के एक पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज एक युवक का बाल खींचकर डंडे से पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने  कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन इसी मामले में चौकी इंचार्ज के पीटने की प्रमुख वजह युवकों की दबंगई बताई जा रही हैं जहाँ वाराणसी पुलिस की तरफ से युवकों के मनबढ़ई का सीसीटीवी फूटेज़ भी जारी किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वाराणसी के संकट मोचन मंदिर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी एक युवक को बाल खींचकर पीटते नजर आ रहे हैं। युवक अपने बचाव में निर्दोष कहते हुए बजरंगबली की भी कसम खा रहा है। 

हालांकि इस मामले में जब एक न्यूज चैनल ने लंका थाने से पूछा तो उन्होंने बताया कि - कुछ दिन पहले इन युवकों ने एक व्यक्ति को जमकर मारा पीटा था। इन पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जो साफ तौर पर सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है। इनकी पहचान के लिए जब व्यक्ति को सामने खड़ा किया गया तो इन्होंने चौकी में ही पुलिस के सामने दोबारा पीटने की धमकी दी। इस पर आक्रोशित चौकी इंचार्ज ने युवक की पिटाई की है।

"चौकी इंचार्ज को किया गया निलंबित"

वीडियो वायरल होता देख सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इस मामले की जांच भेलूपुर एसीपी को दी गई। जानकारी प्राप्त होने तक चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।