अयोध्या: पुलिस की पंचायत में प्रेम-प्रसंग रिश्ते में बदला, जोड़े ने रचाई शादी

अयोध्या: पुलिस की पंचायत में प्रेम-प्रसंग रिश्ते में बदला, जोड़े ने रचाई शादी

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व लापता युवती को बरामद किया तो युवती ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुला पंचायत कराई। पंचायत में प्रेम प्रसंग रिश्ते में बदल गया। इसके बाद …

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व लापता युवती को बरामद किया तो युवती ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुला पंचायत कराई। पंचायत में प्रेम प्रसंग रिश्ते में बदल गया। इसके बाद प्रेमी युगल ने परिजनों और कुछ शुभचिंतकों की मौजूदगी में हनुमान मंदिर में शादी रचा ली।

बताया गया कि 22 अक्टूबर को सूल्हेपुर गांव निवासी एक युवती के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर लापता युवती को उसी के पड़ोसी युवक के साथ जलालपुर माफी तिराहा के पास से बरामद किया। पूछताछ में युवती रंजना ने बताया कि साथ पकड़ा गया अमृत कुमार उसी के गांव का और पड़ोसी है। उसका अमृत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों ने शादी करने तथा एक साथ जीने-मरने का निर्णय ले चुके हैं।

माजरा देख पुलिस ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलवाया। जोड़े की इच्छा के आगे परिजन भी रिश्ते के लिए राजी हो गए। शाम को दोनों ने परिसर के हनुमान मंदिर में विवाह रचा लिया। मौके पर मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे द्वारा फूल माला की व्यवस्था करवा कर लड्डू मंगवा कर वितरण कराया गया।

हलका दरोगा जय किशोर अवस्थी ने बताया कि दोनों एक ही बिरादरी के हैं। परिजनों और उनकी इच्छा पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। लिखा-पढ़ी करवाकर जाने दिया गया।

ये भी पढ़ें-बहराइच: बीज की दुकानों पर अधिकारियों ने की छापेमारी, तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित