अयोध्या: आग लगने से राख हुईं आधा दर्जन दुकानें, पीड़ितों में मचा हाहाकार

अयोध्या: आग लगने से राख हुईं आधा दर्जन दुकानें, पीड़ितों में मचा हाहाकार

अयोध्या। थाना कोतवाली रुदौली अंतर्गत शारदा सहायक नहर की पटरी पर चल रही आधा दर्जन दुकानें बुधवार आधी रात को लगी भीषण आग में राख हो गईं। आग से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। अग्निकांड की घटना बुधवार रात तब हुई जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। बताया जाता है …

अयोध्या। थाना कोतवाली रुदौली अंतर्गत शारदा सहायक नहर की पटरी पर चल रही आधा दर्जन दुकानें बुधवार आधी रात को लगी भीषण आग में राख हो गईं। आग से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। अग्निकांड की घटना बुधवार रात तब हुई जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे।

बताया जाता है आग की लपटों को देख कर जब दुकानदार पहुंचे तो दुकानों को धू-धू कर जलता देख फायर स्टेशन फोन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक समान सहित सभी दुकानें जलकर राख हो गई थीं।

अग्निकांड में ग्राम पेटुवागंज के हरिकेश कुमार , शंकर , बलराम , बैजनाथ व ग्राम नेवती निवासी शिवकुमार, मुकेश की दुकानें जल कर राख हो गई हैं। इनमें गुमटी व छप्पर में चल रही मोटरसाइकिल रिपेयरिंग, होटल, जनसेवा केंद्र, सैलून व किराना की दुकानें शामिल हैं। अग्निकांड से प्रभावित दुकानदारों के सामने परिवार के पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

पढ़ें- सीतापुर: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, दो एकड़ फसल जलकर हुई राख