अयोध्या: पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को 11 माह बाद मिली जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर

अयोध्या: पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को 11 माह बाद मिली जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर

अयोध्या। फर्जी मार्क्सशीट के मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को 11 महीने तक चली लंबी जद्दोजहद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। गोसाईगंज से विधायक रहे खब्बू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जमानत प्रदान कर दी। भाजपा नेता विकास सिंह के …

अयोध्या। फर्जी मार्क्सशीट के मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को 11 महीने तक चली लंबी जद्दोजहद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। गोसाईगंज से विधायक रहे खब्बू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जमानत प्रदान कर दी।

भाजपा नेता विकास सिंह के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने के साथ ही उन्हें 3 दिन के भीतर जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। फैसले के बाद खब्बू के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भाजपाइयों में भी जश्न का माहौल दिखा। खब्बू अभी अयोध्या मंडल कारागार में निरुद्ध हैं।

खब्बू तिवारी को फैजाबाद न्यायालय की जज पूजा सिंह ने फर्जी मार्क्सशीट के मामले में 15 अक्टूबर 2021 को 5 साल की सजा सुनाई थी। घटना 1992 की है। साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर यदुवंश राम त्रिपाठी ने 18 फरवरी 1992 को इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, फूलचंद यादव और कृपा निधान तिवारी के खिलाफ फर्जी मार्क्सशीट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश लेने की एफआईआर रामजन्मभूमि थाने में लिखाई थी।

मामले में विवेचना के बाद विवेचक ने सभी लोगों के खिलाफ 419, 420 समेत आईपीसी की अन्य धाराओं में आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। निचली अदालत ने वर्ष 2018 में मामले को विचारण के लिए सेशन के सुपुर्द किया। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को दोषी पाते हुए पांच-पांच साल के कारावास की सजा सुनाई। प्रत्येक पर 13-13 हजार रुपये जुर्माना भी किया था। हालांकि मामले में फूलचंद यादव और कृपा निधान तिवारी को पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

रद कर दी गई थी विधानसभा की सदस्यता
पांच वर्ष के कारावास की सजा होने के बाद खब्बू तिवारी की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद कर दी गई थी। कुछ ही दिन बाद विधानसभा चुनाव की घड़ियां आ गईं, जिसमें खब्बू की पत्नी आरती तिवारी को गोसाईगंज विधानसभा से भाजपा ने चुनाव लड़ाया था, लेकिन वह अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के अभय सिंह से हार गईं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कोर्ट में जेल अधीक्षक व डिप्टी जेलर की गवाही के बाद खब्बू को आरोपों से किया मुक्त

ताजा समाचार