अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में 3 जुलाई तक के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में 18 मई से 3 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही शिक्षकों व कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व आवासीय परिसर के संकायाध्यक्ष, …
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में 18 मई से 3 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है।
इसके साथ ही शिक्षकों व कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व आवासीय परिसर के संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम समन्वयक के द्वारा किसी भी परीक्षा या शैक्षणिक कार्य के लिए बुलाये जाने पर उपस्थित होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि संबद्ध महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसर के संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष और पाठ्यक्रम समन्वयक द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि सम्बन्धित शिक्षक पाठ्यक्रम पूर्ण करने, आन्तरिक मूल्यांकन, अध्ययन बोर्ड का कार्य सम्पन्न करने के बाद ही अवकाश का उपभोग करेगा।
ग्रीष्मावकाश की उक्त अवधि में शैक्षणिक या परीक्षा सम्बन्धी कार्यों में सलग्न शिक्षकों को नियमानुसार प्रतिकर अवकाश देय होगा। इस अवधि में विश्वविद्यालय कार्यालय यथावत खुले रहेंगे।
पढ़ें-अयोध्या: डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन