अयोध्या: दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

अयोध्या: दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

अयोध्या। ईद की अलविदा नमाज के एक दिन पूर्व तीन मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंके जाने के सभी 11 आरोपियों गैंगस्टर लगाया गया है। इनमें मुख्य साजिशकर्ता हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत सभी 11 आरोपी शामिल हैं। इनमें से दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अभी भी एक …

अयोध्या। ईद की अलविदा नमाज के एक दिन पूर्व तीन मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंके जाने के सभी 11 आरोपियों गैंगस्टर लगाया गया है। इनमें मुख्य साजिशकर्ता हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा समेत सभी 11 आरोपी शामिल हैं। इनमें से दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अभी भी एक फरार है। गैंगस्टर की कार्रवाई कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई है।

दंगा भड़काने की साजिश में शामिल जिन पर गैंगस्टर लगाया गया है उनमें महेश कुमार मिश्रा निवासी खोजनपुर, प्रत्युष श्रीवास्तव निवासी आवास विकास कालोनी अमानीगंज, नितिन कुमार सिन्धी निवासी 858 रीडगंज, दीपक कुमार गौड़ उर्फ गुंजन निवासी 8/10/54 नाका मुरावन टोला, बृजेश पाण्डेय निवासी हौंसिला नगर, शत्रुघ्न प्रजापति 1/8/31 सहादतगंज कुम्हार मण्डी, विमल पाण्डेय निवासी उमरहर थाना कुमारगंज शामिल हैं।

इसके अलावा बाद में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों शरदचन्द्र मिश्रा निवासी 99 अंगूरीबाग कोतवाली नगर, सुशील कुमार यादव निवासी तोपपुर और अनिल कुमार चौहान कुम्हारमण्डी भी शामिल हैं। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक फरार की तलाश की जा रही है। उन्होंने गैंगस्टर कार्रवाई की पुष्टि की है।

पढ़ें-उन्नाव: सपा नेता पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज, अवैध ढंग से कमाई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी