अयोध्या: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच 23वें भरतकुंड महोत्सव का समापन

अयोध्या: सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच 23वें भरतकुंड महोत्सव का समापन

अयोध्या। जिले में 23वें भरतकुंड महोत्सव में पांच दिनों तक चली विशिष्ट कलाकारों की प्रस्तुतियों के बीच भरतकुंड महोत्सव का समापन हो गया। रंगारंग कार्यक्रम में शानदार भूमिका निभाने वाले विभिन्न जनपदों के विशिष्ट कलाकारों ने पांच दिनों तक अपनी प्रतिभा को मंच पर जमकर बिखेरा और वाहवाही लूटी। इस दौरान आठ विभूतियों को नंदीग्राम …

अयोध्या। जिले में 23वें भरतकुंड महोत्सव में पांच दिनों तक चली विशिष्ट कलाकारों की प्रस्तुतियों के बीच भरतकुंड महोत्सव का समापन हो गया। रंगारंग कार्यक्रम में शानदार भूमिका निभाने वाले विभिन्न जनपदों के विशिष्ट कलाकारों ने पांच दिनों तक अपनी प्रतिभा को मंच पर जमकर बिखेरा और वाहवाही लूटी। इस दौरान आठ विभूतियों को नंदीग्राम रत्न पुरस्कार दिया गया। महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि संस्कृति को आयाम और आधार देने वाले इस महोत्सव में मेले और झूलों की प्रदर्शनी के साथ ही इसको और भव्य रूप दिया जाय। उन्होंने भरतकुंड महोत्सव के आयोजन की जमकर प्रशंसा करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा जताया।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने कहा कि भरत जैसा चरित्र पूरी दुनिया में नहीं देखने को मिलता है नहीं सुनने को। हमें उनके आचरणों को आत्मसात करने की जरूरत है। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीता आहूजा एंड टीम द्वारा अयोध्या आये हैं श्रीराम, सज रहे हैं आज घर घर द्वार… पर जोरदार नृत्य के साथ कैकेई भरत संवाद समेत अन्य भरत जी के चरित्र से जुड़े प्रसंगों का जोरदार मंचन किया गया। इसी क्रम में अयोध्या शोध संस्थान की ओर से भेजे गए मुकेश एंड ग्रुप ने फरवाही नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी बृजेंद्र दुबे, बृजमोहन तिवारी, शिवम मिश्र और उदय कांत शुक्ला के निर्देशन में लखनऊ मथुरा और आसपास के जनपदों से आए कलाकारों ने अपने जोरदार नृत्य और अभिनय की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। पर्यटन विभाग की ओर से मथुरा से मुरारी लाल तिवारी एंड ग्रुप से आए कलाकारों ने ब्रज के मशहूर मयूर नृत्य, ग्रुप डांस आदि पेश कर लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।

पढ़ें: वाराणसी में बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, जानें कितने रुपए कमा सकेंगे पशुपालक

महोत्सव में नंदीग्राम रत्न सम्मान कला के क्षेत्र में अवनीश विश्वकर्मा, साहित्य के क्षेत्र में डॉ सुशील कुमार पांडेय, समाज सेवा में संदीप मित्तल, अनुसंधान के क्षेत्र में डॉ अनंत नारायण भट्ट, शिक्षा के क्षेत्र में डा प्रकाश चंद्र गिरी, चिकित्सा के क्षेत्र में प्रो. सुनीत कुमार सिंह, सांस्कृतिक के क्षेत्र में दिलीप शुक्ला और नारी सशक्तिकरण में आंचल शर्मा को सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष दिया जाने वाला सर्वोच्च महायोगी राज सम्मान इस वर्ष निस्वार्थ भाव से समर्पण के लिए ओम प्रकाश अंदानी को दिया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमात्मा दास और संचालन समाजसेवी सुभाष पांडेय ने की। भाजपा नेता मणीन्द्र पांडेय, ग्रामोदय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप सिंह अध्यक्ष माधवी पांडेय, उपाध्यक्ष अजय सिंह, महासचिव सतीश पांडेय, विधिक सलाहकार भानु प्रताप मिश्र, समाजसेवी अनुराग पांडेय, रमाकांत पांडेय, अमर सिंह, अंबरीश चंद्र पांडेय, साहबदीन गौड़, आचार्य राधे श्याम शुक्ला, सत्य प्रकाश दूबे, रामजनम निषाद, अश्विनी तिवारी, योगेश मिश्र, साहबदीन गौड़, निशा गुप्ता, मंजू निषाद सूर्यकांत पाण्डेय, बहत्तर पांडेय सहित हजारों लोग मौजूद रहे।