सावधान! बाराबंकी के डीएम के नाम पर ठगी करने की कोशिश, कलेक्‍टर ने की सतर्क रहने की अपील

सावधान! बाराबंकी के डीएम के नाम पर ठगी करने की कोशिश, कलेक्‍टर ने की सतर्क रहने की अपील

बाराबंकी। साइबर फ्रॉड करने वालों ने रविवार को डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह को ही अपना शिकार बना डाला। जिलाधिकारी के नाम और फोटो के साथ लोगों से पैसा मांगा गया। एक एक कर कई लोगों को ऐसे मैसेज भेजे गए। स्थिति की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नए लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील …

बाराबंकी। साइबर फ्रॉड करने वालों ने रविवार को डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह को ही अपना शिकार बना डाला। जिलाधिकारी के नाम और फोटो के साथ लोगों से पैसा मांगा गया। एक एक कर कई लोगों को ऐसे मैसेज भेजे गए। स्थिति की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नए लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की।

जिलाधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि “अगर आपके पास इस नंबर +919155975718 से किसी भी प्रकार का मैसेज आता है तो उस पर कोई कार्यवाही न करें,और न ही अपना कोई डिटेल साझा करें। और न ही कोई पैसा उसको ट्रांसफर करें। .कोई व्यक्ति मेरी तस्वीर का दुरूपयोग कर साइबर फ्राड करने का प्रयास कर रहा है, सावधान रहें। विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

जिलाधिकारी की इस ट्वीट से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी का ट्वीट वायरल होने लगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: साइबर क्राइम से बचने के लिये गुर सिखाएंगे विशेषज्ञ