Asia Cup 2022 : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

Asia Cup 2022 : पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

नई दिल्ली। एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पीसीबी की मेडिकल टीम ने चार से छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। एशिया कप ( 27 अगस्त से 11 सितंबर) का आयोजन होना …

नई दिल्ली। एशिया कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पीसीबी की मेडिकल टीम ने चार से छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। एशिया कप ( 27 अगस्त से 11 सितंबर) का आयोजन होना है।

श्रीलंका दौरे पर चोटिल हुए थे शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले अफरीदी की मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है। शाहीन को श्रीलंका दौरे पर पहले टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए दाहिने घुटने में चोट लगी थी।

पीसीबी जल्द करेगी शाहीन के रिप्लेसमेंट का ऐलान
पीसीबी की सलाहकार समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञ ने शाहीन के हालिया स्कैन की रिपोर्ट को देखने के बाद और आराम करने की सलाह दी है। इस वजह से वो दो बड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं। शाहीन ने अपना रीहैब पूरा कर लिया है ऐसे में वो टीम के साथ रहेंगे। लेकिन पीसीबी उनके बदले शामिल किए खिलाड़ी के नाम का ऐलान जल्दी ही करेगा।

27 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज़
बता दें कि एशिया कप 2022 27 अगस्त से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, अब इस मैच में शाहीन अफरीदी एक्शन में नहीं दिखेंगे।

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम 
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शादाब खान, हैदर अली, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, हैरिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगी झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेंगी आखिरी मैच!