हरदोई: ब्लॉक प्रमुख की अवैध वसूली से त्रस्त दर्जनों सचिवों ने सीडीओ से लगाई गुहार

हरदोई। अहिरोरी में धर्मवीर सिंह पन्ने के ब्लॉक प्रमुख बनते ही क्षेत्र में अवैध वसूली व कमीशनखोरी का मामला तूल पकड़ने लगा है। हालांकि भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, पर उसी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख से त्रस्त दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों ने अन्यत्र ब्लॉक में स्थानांतरण की मांग की है। …
हरदोई। अहिरोरी में धर्मवीर सिंह पन्ने के ब्लॉक प्रमुख बनते ही क्षेत्र में अवैध वसूली व कमीशनखोरी का मामला तूल पकड़ने लगा है। हालांकि भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, पर उसी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख से त्रस्त दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों ने अन्यत्र ब्लॉक में स्थानांतरण की मांग की है। मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित पत्र में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति शाखा अहिरोरी ने बताया है कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रति ग्राम पंचायत 2 हजार रुपये मांग की गई थी, जिसका सभी सचिवों ने विरोध किया था। जिसके बाद बीते कल ब्लॉक के बाबू देवेंद्र पाल ने पुनः धनराशि की मांग की।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख द्वारा अपनी बताई गई फर्मो से ही सामग्री क्रय करने का अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने वाले सचिवों की ग्राम पंचायत के कार्यों की जांच के आदेश द्वैष भावना से दिए गए हैं। सचिवों का आरोप है कि उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जिससे शासन की मंशानुरूप कार्य कर पाना सम्भव नही हो पा रहा है। सचिवों ने अहिरोरी ब्लॉक में काम कर पाने में असमर्थता जताते हुए सीडीओ से अन्यत्र ब्लाकों में स्थानांतरण की मांग की है। इस संबंध में जब ब्लॉक प्रमुख से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सब राजनैतिक साजिश है सभी आरोप बेबुनियाद हैं।