बरेली: अब डाकिए घर-घर जाकर बनाएंगे बच्चों का आधार कार्ड

बरेली, अमृत विचार। मोबाइल नंबर अपेडट कराने या बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक और डाकखाना में अब आपको लाइन में धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकिये घर जाकर स्मार्ट फोन से बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के साथ संशोधन भी …
बरेली, अमृत विचार। मोबाइल नंबर अपेडट कराने या बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक और डाकखाना में अब आपको लाइन में धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकिये घर जाकर स्मार्ट फोन से बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के साथ संशोधन भी कर सकेंगे।
इसके लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। इस संबंध में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) और यूडीआईडीएआई में समझौता हो गया है। डाक विभाग के अफसरों का दावा है कि इस नई व्यवस्था से लोगों को आधार संबंधित कार्य के लिए भाग दौड़ से निजात मिलेगी।
प्रवर अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि डाक विभाग में अभी तक बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनते थे लेकिन अब जिलेवासियों को यह सुविधा देने की तैयारी की गई है। इसके तहत जिले के विभिन्न डाकघरों में कार्यरत डाकिये घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। इसके अलावा लोगों को आधार संशोधन और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने की भी सुविधा दी जाएगी। इसके एवज में शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह व्यवस्था जिले के किन डाकघरों में शुरू होगी। इस पर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं है। मगर इतना जरूर है कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के तहत डाकिये को मिली विशेष प्रकार की पीएसओ मशीन से आधार कार्ड बनाए और संशोधन आदि हो सकेंगे।
डाकियों को मिलेंगे आईडी पासवर्ड
घरों पर जाकर आधार संबंधी कार्यवाही करने के लिए चिह्नित डाकियों को विभाग की ओर से आईडी पासवर्ड दिया जाएगा ताकि वे अपने आईडी पर नया आधार, संशोधन तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड आदि कर सके। इसके अलावा आईपीपीबी के तहत चल रही योजनाओं का लाभ भी देंगे। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक शिखर ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड बनाने के संबंध में जीओ मिला है, जिस पर तैयारी चल रही है। जल्द ही गाइड लाइन के अनुसार आधार कार्ड बनाने और संशोधन आदि का लाभ लोगों को घर बैठे मिलेगा।
बरेली: 14 नकलची सामूहिक नकल करते पकड़े, शिक्षक के पास मिली पर्चियां