बरेली: ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे सेमेस्टर परीक्षा के अंक

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को सेमेस्टर व प्रोफेशनल परीक्षाओं के साथ-साथ प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाओं के अंक सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालयों को अंकपत्र की दो प्रति तैयार करनी होंगी और उसकी हार्डकॉपी महाविद्यालय में ही सुरक्षित रखनी होंगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने निर्देश जारी …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को सेमेस्टर व प्रोफेशनल परीक्षाओं के साथ-साथ प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाओं के अंक सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। महाविद्यालयों को अंकपत्र की दो प्रति तैयार करनी होंगी और उसकी हार्डकॉपी महाविद्यालय में ही सुरक्षित रखनी होंगी।

परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने निर्देश जारी किए हैं कि कई महाविद्यालय हार्डकॉपी विश्वविद्यालय भेज रहे हैं। हार्डकॉपी स्वीकार नहीं होगी। विश्वविद्यालय को आवश्यकता पड़ने पर हार्डकॉपी उपलब्ध करानी होगी। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिए हैं कि जिन महाविद्यालयों में प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा के आंतरिक परीक्षक नहीं हैं ऐसे महाविद्यालयों को 31 जुलाई तक प्रार्थना पत्र या ईमेल विश्वविद्यालय को देने होंगे।

प्रत्येक टास्क की प्रति सुरक्षित रखनी होगी और विश्वविद्यालय के द्वारा मांगने पर उपलब्ध करानी होगी। नियम के तहत 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के अंक विश्वविद्यालय द्वारा गोपनीय रूप से मांगे जा सकते हैं।

शारीरिक शिक्षा के अंक लिखित परीक्षा के आधार
विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि स्नातक स्तर पर अनिवार्य विषय खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा की आंतरिक परीक्षा न कराकर लिखित परीक्षा के आधार पर अंक दें। ऐसा कोविड नियमों का पालन करने के तहत किया गया है।

ताजा समाचार

Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित
'31 मार्च 2026 के बाद नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा', छत्तीसगढ़ में बोले अमित शाह 
इटावा में शार्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में लगी आग; दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत कर पाया काबू, आठ लाख का नुकसान