बरेली: आतंकी मिनहाज का बरेली से कनेक्शन, 118 लोगों पर खुफिया विभाग की नजर

बरेली, अमृत विचार। आतंकी मिनहाज का बरेली कनेक्शन सामने आने के बाद जोन में खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। जांच एजेंसियां जोन के 118 संदिग्धों के बारे में पड़ताल कर रही हैं। 15 अगस्त को बम ब्लास्ट की तैयारी में जुटे दो आतंकियों मसरुद्दीन और मिनहाज को एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ …
बरेली, अमृत विचार। आतंकी मिनहाज का बरेली कनेक्शन सामने आने के बाद जोन में खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है। जांच एजेंसियां जोन के 118 संदिग्धों के बारे में पड़ताल कर रही हैं। 15 अगस्त को बम ब्लास्ट की तैयारी में जुटे दो आतंकियों मसरुद्दीन और मिनहाज को एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में दोनों आतंकियों के संपर्क में रह रहे कई संदिग्ध को हिरासत में लिया गया।
जांच में सामने आया कि पकड़ा गया आतंकी मिनहाज 12 सितंबर 2014 में बिजनौर में हुए बम ब्लास्ट में शामिल सिराज का बेटा है। इसी के बाद से एटीएस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संदिग्धों की कुंडली तैयार करनी शुरू कर दी। बरेली में आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल कनेक्शन सामने आते रहे हैं। हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में किला के कटघर में इनामुल नाम के आतंकी को एटीएस ने पकड़ा था। उसके पास से एटीएस ने अलकायदा का साहित्य भी बरामद किया था।
प्रेमनगर के शाहबाद से भी एजाज नाम का आतंकी पकड़ा गया था। एजाज का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से कनेक्शन सामने आया था। रामपुर के सीआरपीएफ कैंप और अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में भी बरेली कनेक्शन सामने आया था। लिहाजा, अब मिनहाज का बरेली में नेटवर्क सामने आने के बाद पूरे जोन में खुफिया एजेंसियों ने संदिग्धों के बारे में छानबीन तेज कर दी है। जांच एजेंसी होने कई लोगों के फोन 20 अगस्त को लिए हैं। इसके साथ ही यह लोग किनसे मिलते हैं उनकी भी जानकारी उठाई जा रही है।